दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही नई दिल्ली सीट से भाजपा के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने एक बड़ा बयान दिया है। वर्मा ने रविवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल इस बार नई दिल्ली सीट से 20 हजार वोटों से हारेंगे। उन्होंने यह दावा कागज पर लिखकर सार्वजनिक किया है।
वर्मा ने कहा कि "तीन चुनावों में जीत हासिल करने वाले अरविंद केजरीवाल इस बार बहुत बेचैन नजर आ रहे हैं। उन्हें अब घर-घर जाकर प्रचार करना पड़ रहा है।"
वहीं, केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए भाजपा नेता ने कहा कि "अरविंद केजरीवाल की कार ने तीन युवकों को टक्कर मारी, जो उनसे बात करना चाहते थे। इस घटना को लेकर पुलिस में 'हत्या के प्रयास' की शिकायत दर्ज कराई जाएगी।" वर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में एक युवक का क्षतिग्रस्त फोन भी दिखाया और दावा किया कि वह फोन केजरीवाल की कार की टक्कर से टूट गया है।