सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मोदी कैबिनेट ने किसानों को दी '7 सौगात'... मीटिंग में डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी, खर्च होंगे ₹2817 करोड़

देशभर के अन्नदाताओं के लिए सात बड़े फैसले, किसानों को अब 20 मिनट में मिलेगा लोन। अश्विनी वैष्णव बोले...

Ravi Rohan
  • Sep 2 2024 3:52PM

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, 2817 करोड़ रुपये के डिजिटल कृषि मिशन को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बोला कि, आज कैबिनेट की बैठक में किसानों के जीवन को बेहतर बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए 7 बड़े फैसले लिए गए हैं।

जिसमें पहला है डिजिटल कृषि मिशन। इसे कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे की संरचना की तर्ज पर विकसित किया जा रहा है। कुछ अच्छे पायलट प्रोजेक्ट शुरू किए गए और हमें सफलता भी मिली है। उसी आधार पर कुल 2,817 करोड़ रुपये के निवेश से डिजिटल कृषि मिशन की स्थापना की जाएगी।

बैठक के बाद सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि शिक्षा एवं प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 2,292 करोड़ रुपये के प्रावधान वाले कार्यक्रम को मंजूरी दी। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने टिकाऊ पशुधन स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी है। इसके सरकार ने बागवानी के विकास के लिए 860 करोड़ रुपये तथा कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि, दूसरा फैसला खाद्य एवं पोषण सुरक्षा से जुड़ा है। 2047 के लिए खाद्य सुरक्षा और पोषण सुरक्षा की तैयारी कैसे की जाए, इसे ध्यान में रखते हुए इस कार्यक्रम के लिए 6 स्तंभ स्थापित किए गए हैं जिसमें 3,979 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार