सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

हरियाणा में नायब सिंह सैनी पर मंडरा रहा खतरा टला! समर्थन वापस लेने की अटकलों पर निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत बोले- बीजेपी का साथ नहीं छोड़ सकता

सरकार को अवगत कराया है कि कुछ अधिकारी ‘सरकार और जनता के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. रावत ने बीजेपी सरकार को समर्थन जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा, “मैं बीजेपी का साथ नहीं छोड़ सकता.

Geeta
  • Jul 19 2024 8:59AM
हरियाणा में नायब सिंह सैनी पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है. दरअसल, हरियाणा में निर्दलीय विधायक नयन पाल रावत ने भारतीय जनता पार्टी सरकार से समर्थन वापस लेने की अटकलों ने राज्य का सियासी पारा बढ़ा दिया था. लेकिन अब इन सभी अटकलों पर विराम लग गया है.

 

बता दें कि, निर्दलीय विधायक ने कहा कि वे नायब सिंह सैनी सरकार का कार्यकाल पूरा होने तक बिना शर्त समर्थन करेंगे. उन्होंने कहा कि, पृथला से विधायक रावत पूर्व में कुछ अधिकारियों के कामकाज से कथित तौर पर नाखुश थे.

 

 उन्होंने कहा सरकार ने इस संबंध में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है और मैं उनके जवाब से संतुष्ट हूं. उन्होंने सरकार को अवगत कराया है कि कुछ अधिकारी ‘सरकार और जनता के हितों के खिलाफ काम कर रहे हैं. रावत ने बीजेपी सरकार को समर्थन जारी रखने की घोषणा करते हुए कहा, “मैं बीजेपी का साथ नहीं छोड़ सकता. 

 

उन्होंने कहा, “मेरे जीवन का सिद्धांत रहा है कि अगर आप किसी के साथ खड़े हैं, तो आप कायरों की तरह वहां से भाग नहीं सकते. रावत ने कहा, “कभी-कभी कुछ मुद्दे सामने आ जाते हैं लेकिन... सरकार को मेरा समर्थन पहले की तरह जारी है. यह बिना शर्त है और कार्यकाल के अंत तक जारी रहेगा.

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार