सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम को दी सौगात, 269 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का किया शिलान्यास

लंबे समय से शहरी क्षेत्र के जो लोग लाल डोरा क्षेत्र की अपने जमीन पर काबिज तो थे लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था वे डर के साए में जी रहे थे.

Geeta
  • Jul 12 2024 7:36AM
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम में 269 करोड़ रुपए की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया. सीएम ने मुख्यमंत्री शहरी स्वामित्व योजना पंजीकरण और ‘स्वामित्व पत्र’ वितरण समारोह के दौरान 13.76 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का उद्घाटन किया और 255.17 करोड़ रुपये की 25 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. 

 

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से शहरी क्षेत्र के जो लोग लाल डोरा क्षेत्र की अपने जमीन पर काबिज तो थे लेकिन उनके पास कोई कागज नहीं था वे डर के साए में जी रहे थे. ये लाल डोरा क्षेत्र का कॉन्सेप्ट अंग्रेजों के समय से चला आ रहा था. आपकी हरियाणा सरकार ने आपके उस डर को अब खत्म कर दिया है.

 

सीएम सैनी ने आगे लिखा कि पूरे कागज सहित आपको मालिकाना हक दे दिया है. उसी तरह जो व्यापारी 20 साल से स्थानीय निकाय की दुकानों पर काबिज थे उनसे कलेक्ट्रेट रेट भरवाकर उनको मालिकाना हक दे दिया गया है. हर व्यापारी का सपना होता है कि उसकी अपनी दुकान हो. हमने गरीबों को भी 100 गज के प्लॉट उनके रजिस्ट्री के साथ दिए हैं.

 

एक आधिकारिक बयान के मुताबिक प्रमुख परियोजनाओं में 99.50 करोड़ रुपये की लागत से द्वारका एक्सप्रेसवे के दोनों ओर सर्विस लेन का निर्माण, 61.95 करोड़ रुपये की लागत से चंदूबुढेरा में जल शोधन संयंत्र का निर्माण, तथा 28.45 करोड़ रुपये की लागत से गुरुग्राम के सेक्टर-58 से 76 तक ब्रह्मपुर मलजल शोधन संयंत्र तक मास्टर सीवर लाइनों का निर्माण एवं सुधार शामिल है.

बयान में आगे कहा गया कि इसके अतिरिक्त, गुरुग्राम के सेक्टर-16 में 14.75 करोड़ रुपये की लागत से बूस्टिंग स्टेशन का उन्नयन किया जाएगा और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के औद्योगिक मॉडल टाउनशिप (आईएमटी) मानेसर से पटौदी रोड तक मास्टर रोड का निर्माण 13.10 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार