सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक

यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने रविवार तक 7 मासूमों की जान ले ली. अब वो आंकड़ा बढ गया है. बीती रात आदमखोरों ने एक 60 साल की बुजुर्ग को भी मार डाला.

राम जी सोनी-Twitter@ramjisonistv
  • Aug 27 2024 11:46AM

यूपी के बहराइच में आदमखोर भेड़ियों ने रविवार तक 7 मासूमों की जान ले ली. अब वो आंकड़ा बढ गया है. बीती रात आदमखोरों ने एक 60 साल की बुजुर्ग को भी मार डाला.

बताया गया कि जिस वक्त बुजुर्ग पर हमला हुआ. उस वक्त वो अपने घर के आंगन में सो रही थीं. रात के अंधेरे में आए आदमखोरों ने उन्हें नोच डाला. बुजुर्ग की मौत के बाद उनके घर में मातम छाया हुआ है. इसके अलावा आदमखोर भेड़ियों ने 25 साल की लड़की को भी घायल किया और मौके से भाग गए.

विधायक ने लाइसेंस राइफल से की खोज

ये हमले बहराइच के महसी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे हैं. आदमखोर के हमलों में घायल हुए लोगों की सुध लेने के लिए इलाके के विधायक सुरेश्वर सिंह उनके घर पहुंचे. इस दौरान उनके हाथ में लाइसेंसी राइफल भी थी. अपनी लाईसेंसी राइफल लेकर विधायक आदखोर की तलाश करते नज़र आये. लगातार हो रहे इन हमलों के बाद बाद DFO समेत जिले के आला अधिकारी भेड़िये की तलाश में जुट गए हैं. हालंकि अभी तक आदमखोरों के सही मूवमेंट को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई.
घर के बाहर सो रही बुजुर्ग पर किया हमला

DM और SP के वापस आते ही आदमखोर ने हमला कर एक 60 वर्षीय महिला रीता देवी (60) को मौत के घाट उतार दिया. जबकि पड़ोस के गांव की एक युवती काजल (25) को घायल कर फरार हो गया. इस घटना से गांव में चीख पुकार मच गई. सूचना पाते ही महसी के भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने अपनी लाईसेंसी बंदूक लेकर आदखोर की तलाश करते नज़र आए.

घटना महसी के कुम्हारन पुरवा गांव की है,जहाँ की निवासी रीता देवी (60) घर के आंगन में सो रही थी. इसी दौरान पहुंचे भेड़िया ने उन पर हमला कर दिया. शोर सुनकर परिजन भी दौड़े तो भेड़िया रीता देवी को घायल अवस्था में छोड़ भाग गया. परिजन आनन फानन उन्हें लेकर सीएचसी महसी पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने रीता को मृत घोषित कर दिया. मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.

32 टीमों को चकमा दे रहे भेड़िया

भेड़िया प्रभावित 32 गांवों में डीएम ने टीम तैनात की हैं. साथ ही 11 अधिकारियों को नोडल बनाया है. वहीं, बहराइच डीएफओ अजीत प्रताप के साथ सभी रेंज, कतर्नियाघाट के सभी रेंज, गोंडा, श्रावस्ती और बलरामपुर की टीमों के साथ-साथ डीएफओ बाराबंकी आकाशदीप बधावन भी तलाश में जुटे है. ड्रोन कैमरों से निगरानी के साथ-साथ जाल और पिंजरा भी लगा है. बावजूद इसके भेड़िये लगातार चकमा देकर हमले कर रहे हैं. जिससे पूरे इलाके में दहशत है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार