सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

मामूली बात पर दो पक्ष भिड़े, चले ईंट पत्थर, कई घायल; वीडियो वायरल

कौशांबी के कड़ा धाम थाना क्षेत्र के घोषियाना सिपाह गांव में मामूली विवाद पर दो पक्षों में झगड़ा हो गया। मारपीट और पथराव में सात लोग घायल हुए। पुलिस ने दोनों पक्षों की रिपोर्ट दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेजा।

अरविंद तिवारी
  • Aug 27 2024 8:42AM
कड़ा धाम थाना क्षेत्र के घोषियाना सिपाह गांव में सोमवार सुबह मामूली बात पर दो पक्षों के लोग भिड़ गए। मारपीट के साथ जमकर ईंट-पत्थर भी चले। दोनों ओर से सात लोगों को चोट आई है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सभी घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया है। घोषियाना सिपाह निवासी सद्दाम हुसैन पुत्र सईद का कहना है कि वह अपने खेत की मेड़ बांध रहा था। जबकि, गांव के ही अमजद का कहना है कि विपक्षी सद्दाम उसके खेत में पेड़ लगा रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में गाली-गलौज और मारपीट हुई। घर पहुंचने पर दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए। इन्होंने एक-दूसरे पर हमला बोल दिया। लाठी-डंडे के साथ ईंट-पत्थर भी चलाए। झगड़े में सद्दाम हुसैन, उसके भाई सरताज, चाचा नूरआलम, पत्नी हसीदा व परिवार के मो. दाऊद को चोटें आई हैं। वहीं, दूसरी तरफ से अमजद के परिवार के मो. जिलानी तथा मो. रुपानी घायल हैं। मारपीट व पथराव के बीच मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दिया। कड़ा धाम थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह का कहना है कि दोनों पक्षों की तहरीर पर 11 नामजद और 21 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार