दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से जारी खतरनाक वायु प्रदूषण से बुधवार को लोगों को राहत मिल गई। मंगलवार और बुधवार को दिल्ली-एनसीआर में AQI लेवल 500 से ऊपर था। हालांकि, गुरुवार को AQI लेवल में थोड़ा सुधार हुआ है। सोमवार को जहां AQI 494 और मंगलवार को 500 था। वहीं, आज AQI 421 दर्ज किया गया है।
ऐसे में अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि, आने वाले दिनों में प्रदूषण से राहत मिल सकती है। लेकिन प्रदूषण अभी भी इतना कम नहीं हुआ है कि लोग राहत की सांस ले सकें। दिल्ली सरकार इसके लिए कृत्रिम बारिश कराने की योजना बना रही है। राज्य सरकार ने इसके लिए केंद्र से भी संपर्क किया है।
द्वारका में AQI सबसे ज्यादा
बुधवार सुबह भी दिल्ली में AQI बेहद खराब दर्ज किया गया. द्वारका और उत्तम नगर में 388, जनकपुरी में 384, सुखदेव विहार में 381, अलीपुर में 379, शालीमार बाग में 377, रोहिणी में 382, मॉडल टाउन में 377 दर्ज किया गया। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में AQI 300 से ज्यादा है।
वहीं, मौसम विभाग ने बुधवार को घने कोहरे की आशंका जताई है. जबकि अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 25 और 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मंगलवार को दिल्ली में दिन का तापमान 25.4 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है. शाम के वक्त ठंडी हवाएं चलीं और शहर में कोहरा छाया रहा।
दिल्ली में सोमवार की रात इस मौसम की सबसे ठंडी रात रही जब न्यूनतम तापमान 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पिछली रात यह 16.2 डिग्री सेल्सियस था। जबकि अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। विभाग ने बताया कि दिन में आर्द्रता का स्तर 89 प्रतिशत से 69 प्रतिशत के बीच रहा।
वहीं, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र सिंह को पत्र भेजा है. इस लेटर में लिखा है- इस वक्त दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में स्मॉग की घनी चादर छाई हुई है। इससे लोगों का दम घुट रहा है। इसको हटाने के लिए कृत्रिम वर्षा करवानी पड़ेगी। इसके लिए केंद्र को आवश्यक कदम उठाना पड़ेगा।