छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक बार फिर 'लव जिहाद' का जहरीला चेहरा सामने आया है। एक 15 साल की मासूम हिंदू बच्ची को सोशल मीडिया के जाल में फंसाकर बहला-फुसलाकर भगाया गया और फिर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया। इस शर्मनाक वारदात का मास्टरमाइंड कोई और नहीं, बल्कि सोहेल खान नाम का युवक है- जिसने झूठे प्यार की आड़ में दरिंदगी की सारी हदें पार कर दीं। आरोपी सोहेल को पुलिस ने गुरुवार (24 अप्रैल 2025) को गिरफ्तार किया है।
मामला सिविल लाइन थाने का है। जानकारी के अनुसार, आरोपी सोहेल खान की पीड़ित लड़की से सोशल मीडिया पर बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे उसने मासूमियत का नाटक करते हुए बच्ची से नजदीकियां बढ़ाईं और फिर एक दिन मौका पाकर उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया।
एक बेबस विधवा मां ने अपने खून-पसीने से घर चलाया, लेकिन उसकी नाबालिग बेटी को शिकार बना डाला मजहबी चालबाज सोहेल खान ने। मजदूरी कर पेट पालने वाली इस मां का दर्द तब बढ़ गया, जब उसकी मासूम बच्ची को बहला-फुसलाकर एक लंबे समय तक शारीरिक और मानसिक शोषण का शिकार बनाया गया।
मां ने कई बार अपनी बेटी को वापस लाने की कोशिश की, लेकिन सोहेल के बाप का रसूख हर बार रास्ता रोकता रहा। पीड़िता की मां के मुताबिक, जब वह आरोपी के पिता से अपनी बेटी की वापसी की गुहार लगाने जाती, तो जवाब मिलता- “जहां जाना है जा, तेरा कोई कुछ नहीं कर सकता... पुलिस मेरी जेब में है।” लेकिन ये बेबस मां झुकी नहीं, डरी नहीं। उसने पूरी ताकत और हिम्मत के साथ आवाज उठाई और आखिरकार सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज करा दी।
घटना का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग बच्ची किसी तरह अपने घर लौटी और उसने अपनी मां को पूरी आपबीती सुनाई। मां ने की शिकायत पर पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू की। मासूम बेटी के साथ घटी इस वारदात से रोजी-मजदूरी करने वाली विधवा मां को झकझोर के रख दिया है।
हिंदू संगठनों का फूटा गुस्सा
इस घटना से पूरे इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई है। स्थानीय हिंदू संगठनों ने इस शर्मनाक हरकत को लव जिहाद की सुनियोजित साजिश करार देते हुए कहा है कि यह कोई अकेली घटना नहीं है- बल्कि यह एक सोची-समझी मानसिकता का हिस्सा है, जो हिंदू बेटियों को निशाना बना रही है। संगठनों ने मांग की है कि ऐसे दरिंदों को सीधे फांसी दी जाए और लव जिहादियों पर UAPA जैसी कठोर धाराएं लगाई जाएं।
सुदर्शन टीवी की मांग- बेटियों की सुरक्षा हो प्राथमिकता
ये समय है कि समाज जागे, प्रशासन सतर्क हो और केंद्र सरकार ऐसे मामलों पर 'Zero Tolerance Policy' अपनाए। सुदर्शन टीवी की ओर से साफ मांग है- “धर्म की आड़ में बेटियों के साथ खिलवाड़ करने वालों को बख्शा न जाए, यह सिर्फ अपराध नहीं, यह राष्ट्र के भविष्य पर हमला है।”