सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

MP : गौ माता की हत्या कर बेचते थे मांस... असलम, अजहर, सादिक और अरसलान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बांसिया इलाके से जिहादियों द्वारा गौवंश की हत्या करने का मामला सामने आया है.

Deepika Gupta
  • Jul 16 2024 6:46PM

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बांसिया इलाके से जिहादियों द्वारा गौवंश की हत्या करने का मामला सामने आया है. बांसिया की छह गायों को काटकर उनकी खाल मांस और हड्डियों को जिहादी अपने साथ ले गए थे. लेकिन उनके पेट से निकले घांस और खून के आधार पर ग्रामीणों ने भोपाल के बिलखिरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. साथ ही आरोपी असलम, अजहर, सादिक और अरसलान के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) की कार्रवाई भी की गई है. भोपाल पुलिस ने छह गायों की हत्या कर मांस बेचने के आरोपी चार जिहादियों को गिरफ्तार किया है. 

असलम, अजहर, सादिक और अरसलान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस की जांच में छह गायों की हत्या का मामला उजागर हुआ है. इस पूरे मामले पर बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद् और अन्य हिंदू संगठनों ने आक्रोश जताया है. उधर पुलिस ने जिहादियों को गिरफतार कर लिया है, पुलिस के अनुसार कुल कितने जिहादी इस मामले में शामिल थे और इनका नेटवर्क कहां कहां तक है. पुलिस जल्द ही इस पर पूरा खुलासा करेगी. बाइट सुशील सुडेले प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग दल भोपाल. फिलहाल उपलब्ध विजुअल यही हैं चूंकि गायों के पूरे अवशेष जिहादी साथ ले गए. 

अब मामले में पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि गौ-मांस की बिक्री कहां की गई, साथ ही पूछताछ में जिहादियों ने पहले भी रायसेन जिले के सलामतपुर में भी ऐसी ही घटना करने की बात स्वीकार्य की है. 

अमझरा के जंगल में चरने के लिए गई थी गायें

एसपी देहात प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया बिलखिरया थाना क्षेत्र के रहने वाले राजू गुर्जर ने 11 जुलाई को पुलिस को सूचना दी कि उसकी छह गायें 9 जुलाई को अमझरा के जंगल में चरने के लिए गई थी. वे घर नहीं लौटी तो उनकी तलाश की गई. अगले दिन 10 जुलाई को भी उनकी तलाश की गई. लेकिन, गायें नहीं मिली. इसके बाद पुलिस और वन विभाग को सूचना दी गई कि उसकी गायें किसी ने चुराकर वध कर दी है.

पूछताछ में असलम ने बताया कि उसने बैरसिया के झिकरिया निवासी अजहर, भोपाल जिंसी निवासी सादिक, इस्लामपुरा निवासी अरसलान और अन्य के साथ 9 जुलाई की रात में अमझरा वासिया के जंगल में 6 गायों को मारा था. उनका मांस अलग-अलग बोरियों में भरकर अजहर के बोलेरो वाहन से भोपाल लाए और बेच दिया. पुलिस ने तत्काल नए कानून के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर धारा 303, 2 और गौवंश वध प्रतिषेद अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया. 


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार