सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को बड़ा झटका! अमेरिका ने चीन की कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिकी विदेश विभाग ने मिसाइल प्रतिबंध कानून के तहत पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से जुड़ी आपूर्ति करने के लिए एक चीनी रिसर्च इंस्टीट्यूट और कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है.

Geeta
  • Sep 13 2024 10:40AM
अमेरिकी विदेश विभाग ने मिसाइल प्रतिबंध कानून के तहत पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम से जुड़ी आपूर्ति करने के लिए एक चीनी रिसर्च इंस्टीट्यूट और कई कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है. यह पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम को अमेरिका की ओर से बड़ा झटका माना जा रहा है. 

अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा, 'विदेश विभाग बैलिस्टिक मिसाइलों और नियंत्रित मिसाइल उपकरणों और टेक्नोलॉजी के प्रसार में शामिल पांच संस्थाओं और एक व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. 

प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने आगे कहा, 'विशेष रूप से विदेश विभाग कार्यकारी आदेश 13382 के मुताबिक बीजिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ ऑटोमेशन फॉर मशीन बिल्डिंग इंडस्ट्री (RIAMB) पर प्रतिबंध लगा रहा है. यह सामूहिक विनाश के हथियारों और उनके वितरण के साधनों में मदद करता है.' 

बयान में कहा गया कि अमेरिका मिसाइल प्रतिबंध कानूनों के तहत चीन की तीन कंपनियों और एक व्यक्ति और एक पाकिस्तानी संस्था पर बैलिस्टिक मिसाइल बनाने को लेकर प्रतिबंध लगा रहा है. विदेश विभाग के प्रवक्ता ने आगे कहा कि अमेरिका प्रोलिफरेशन और संबंधित खरीद गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा, चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों.

RIAMB ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय विकास परिसर (NDC) के साथ काम किया है, जिसके बारे में अमेरिका का मानना है कि वह पाकिस्तान की लंबी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल के विकास और उत्पादन में शामिल है.

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार