पलामू के 130 पंचायतों में लगेगा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैंप, लोगों को मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ
पलामू के 130 पंचायतों में लगेगा आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कैंप, लोगों को मिलेगा विभिन्न योजनाओं का लाभ।
पलामू जिले में आगामी बुधवार से आपकी योजना,आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम चरण के तहत 130 पंचायतों,नगर परिषद विश्रामपुर के 10 वार्डों,नगर पंचायत हुसैनाबाद के 8 वार्डों,नगर पंचायत हरिहरगंज के 8 वार्डों,मेदिनीनगर नगर निगम के 14 वार्डों एवं नगर पंचायत छतरपुर के 8 वार्डों में शिविर लगाकर सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनों को दिया जायेगा।यह बातें उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने कही।वे आज समाहरणालय के सभागार में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।इस दौरान उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज,प्रशिक्षु आईएएस विसपुते श्रीकांत यशवंत,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,जिला आपूर्ति पदाधिकारी शब्बीर अहमद भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि शिविर में आम नागरिकों को राज्य सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।वहीं विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा एवं प्राप्त आवेदन पत्रों का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया जायेगा।वहीं जिन मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन नहीं हो सकेगा वैसे सभी मामलों को एक महीने के भीतर निपटारा किया जायेगा।उपायुक्त ने कहा कि इस बार के शिविर में प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों के अद्यतन स्थिति के बारे में संबंधित लाभुक को SMS के माध्यम से अपडेट किया जायेगा साथ ही प्रत्येक आवेदन का यूनिक आईडी निर्गत करते हुए एक्नॉलेजमेंट स्लीप भी प्रदान किया जायेगा ताकि कभी भी किसी लाभुक के आवेदन को ट्रैक किया जा सके।
उपायुक्त श्री दोड्डे ने कहा कि
शिविर में झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के अंतगर्त नया राशन कार्ड स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करने,राशन कार्ड हेतु प्राप्त आवेदनों के विरूद्ध स्वीकृत राशन कार्ड लाभान्वित को उपलब्ध कराया जायेगा।वहीं अयोग्य लाभान्वितों को राशन कार्ड सरेंडर करने,राशन कार्ड में त्रुटि के सुधार हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर उसपर कारर्वाई करने का कार्य किया जायेगा साथ ही नये लाभुकों को पेंशन का लाभ स्वीकृत करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त किया जायेगा एवं उसके जांचोपरांत स्वीकृति की कार्रवाई करना तथा स्वीकृति पत्र लाभान्वित का उपलब्ध कराने का कार्य होगा।हड़िया बिक्री के रोजगार में संलग्न महिलाओं की पहचान कर उन्हें फुलों-झानों आशीर्वाद अभियान के तहत वैकल्पिक रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा। धोती-साड़ी, कंबल का वितरण किया जायेगा।कृषि ऋण माफी हेतु आवेदन प्राप्त करना तथा उसपर कार्रवाई करना, किसान क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन पत्र प्राप्त करना, बैंको द्वारा स्वीकृत किसान क्रेडिट लाभान्वित को उपलब्ध कराने, कैंप में उपस्थित ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच भी कराया जायेगा।इसके अलावा सेवा का गारंटी अधिनियम के अंतगर्त राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही विभिन्न सेवाओं यथा-जाति प्रमाण पत्र,आय प्रमाण पत्र तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं यथा पेंशनादि से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित गति से निस्तारण किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत शिविर के माध्यम से जरूरतमंदों को आसानी से लोन देने पर बल दिया जायेगा।उपायुक्त ने कहा कि यह योजना सरकार की सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है।उन्होंने बताया कि एक लाख तक का लोन के लिए किसी गारंटर की आवश्यकता नहीं है एवं इसके अधिक राशि के लोन हेतु जनप्रतिनिधि भी गारंटर बन सकते है।वहीं शिविर में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जिले की किशोरियों को जोड़ा जाएगा जिससे यहां की बेटियों को अच्छी शिक्षा के लिए *कुल 40 हज़ार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी।*
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंडों के लिए एक सीनियर पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।
संवाददाता सम्मेलन के पूर्व उपायुक्त श्री दोड्डे की अध्यक्षता में झारखंड सरकार के 3 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विभिन्न कायर्क्रमों के आयोजन को बैठक आयोजित की गयी।इनमें अधिकारियों को कायर्क्रम के तहत होने वाले विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर कायर्क्रम को सफल बनाने का निदेश दिया।बैठक में उपायुक्त श्री दोड्डे के अलावा,उप विकास आयुक्त मेघाभारद्वाज,नगर आयुक्त समीरा एस,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,जिला परिवहन पदाधिकारी अनवर हुसैन सहित अनुमंडल पदाधिकारी,प्रखंड विकास पदाधिकारी,सीओ समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प