पूर्व विधायक के जन्मोत्सव कार्यक्रम से वापस लौट रहे परिवार की आटो में कार ने मारी टक्कर, 1 बच्चे की मौत व तीन घायल, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
यूपी के कौशाम्बी जिले में भरवारी के पूर्व विधायक के जन्मोत्सव कार्यक्रम से वापस लौट रहे एक परिवार की आटो में कार ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए, हादसे के बाद अफरा तफरी मच गई, लोगो ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से मंझनपुर मेडिकल कॉलेज भेजा जहां देखते ही चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
कोखराज थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार भरवारी के रहने वाले प्रदीप केशरवानी के बच्चे शिवांश केशरवानी, अंश केशरवानी, एंजल केशरवानी व लक्ष्य केशरवानी अपनी मां के साथ एक ऑटो में बैठकर रविवार को पूर्व विधायक संजय कुमार गुप्ता के जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। बताया जा रहा है कि रात 11 बजे वहां से बच्चे वापस लौट रहे थे। परसरा के पास तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर लगते ही ऑटो सवार सभी बच्चे सड़क पर छिटक कर गिर गए। हादसे में चार बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घायलों को एम्बुलेंस की मदद से मंझनपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया जहां पर चिकित्सकों ने देखते ही शिवांश केशरवानी को मृत घोषित कर दिया साथ ही अन्य बच्चों का इलाज किया जा रहा है। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प