ईरान और इजरायल के बीच टकराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते एयर इंडिया ने बड़ा फैसला लिया है. एयर इंडिया ने तत्काल प्रभाव से तेल-अवीव के लिए नई दिल्ली से आने-जाने वाली अपनी सारी उड़ानों पर रोक लगाई है. इससे काफी यात्रियों को परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है.
एयर इंडिया ने रद्द की तेल अवीव की उड़ाने
बता दें कि उड़ाने रद्द करने की जानकारी खुद एयर इंडिया ने दी है. एयर इंडिया ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर लिखा, 'मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में चल रही स्थिति को देखते हुए, हमने 08 अगस्त 2024 तक तत्काल प्रभाव से तेल-अवीव से आने जाने वाली उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया है.'
एयर इंडिया ने आगे बताया कि हम लगातार स्थिति की निगरानी कर रहे हैं और इस अवधि के दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसमें पुनर्निर्धारण और रद्दीकरण शुल्क पर एकमुश्त छूट प्रदान की जाएगी. उन्होंने कहा कि हमारे मेहमानों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.
इतना ही नहीं, एयर इंडिया ने यात्रियों की सहायता के लिए ट्रोल फ्री नंबर भी जारी किए है. वहीं एयर इंडिया की तरफ से कहा गया है कि हमारे 24/7 संपर्क केंद्र पर 011-69329333 / 011-69329999 पर कॉल करें अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है.