सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

मुरादाबाद में अमन की घर वापसी; दबाव में कबूल किया था इस्लाम... देवताओं को साक्षी मान कर खाई सदा सनातनी रहने की कसम

मुरादाबाद में धर्म परिवर्तन के बाद हिंदू परिवार का शुद्धिकरण किया गया है।

Rashmi Singh
  • Mar 19 2025 3:05PM

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने महत्वपूर्ण कार्य किया है। दरअसल, 17 मार्च 2025 को मुस्लिम बने रामपुर के एक हिंदू परिवार का शुद्धिकरण कराया गया। इस परिवार के सदस्य पहले हिंदू थे, लेकिन विभिन्न दबावों के वजह से उन्होंने मुस्लिम मजहब अपनाया था।

अमनपाल के परिवार की हुई घर वापसी

भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के राष्ट्रीय प्रमुख लल्ला बाबू द्रविड़ ने बताया कि रामपुर के थाना सैफनी क्षेत्र के फजुल्लाबाद पटट्टी गांव निवासी अमनपाल बाल्मीकि और उनके परिवार को मुस्लिम मजहब अपनाने के लिए दबाव डाला गया था। अमनपाल ने इस दौरान अपने दो बेटों का खतना भी कराया था। बड़े बेटे की उम्र 12 वर्ष थी जबकि छोटे बेटे की उम्र 18 माह थी।

वहीं, उत्तर प्रदेश के प्रभारी राबर्ट चौधरी ने कहा कि इस परिवार को पुनः हिंदू धर्म में लाने के लिए भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज ने निरंतर प्रयास किए। इसके बाद संगरूर से आए रामकुमार धर्मायज्ञा ने हिंदू रीति-रिवाज से अमनपाल के परिवार का शुद्धिकरण किया। इस कार्यक्रम में विभिन्न जिलों के भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस आयोजन के दौरान भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के विस्तार के लिए कुछ नए पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर समाज के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकजुटता का परिचय देते हुए संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार