बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. दरअसल, अटकलें हैं कि, दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट से करारी हार के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं.
हालांकि आम आदमी पार्टी ने अटकलों को खारिज कर दिया है. वहीं दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा जाने की अटकलों पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने तंज कसा है. वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, “पंजाब सरकार रिमोट कंट्रोल से चलती है.
अनुराग ठाकुर ने कहा, इसलिए, मैं पंजाब के लोगों से पूछना चाहता हूं.. क्या आप अरविंद केजरीवाल, जो रिमोट कंट्रोल के जरिए राज्य सरकार चलाते हैं, को पंजाब से सांसद के रूप में देखना चाहते हैं? गौरतलब है कि, कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सबसे पहले दावा किया था कि अरविंद केजरीवाल पंजाब से राज्यसभा जा सकते हैं.
उन्होंने दावा करते हुए यह भी कहा था कि, केजरीवाल संजीव अरोड़ा की जगह राज्यसभा जाएंगे और अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट सीट से उपचुनाव में पार्टी का उम्मीदवार बनाया जाएगा. जिसके बाद बाजवा की भविष्यवाणी आधी सच हुई, और आप ने प्रताप अरोड़ा को लुधियाना वेस्ट सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.