खैर। गौमत स्थित ज्योति फार्म हाउस में शुक्रवार को रालोद का युवा कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ। राष्ट्रीय लोकदल यूपी वेस्ट में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी है. पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके अभिनय चौधरी को पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. खैर पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ. रालोद के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिनय चौधरी ने सुदर्शन न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने बताया कि रालोद अब प्रत्येक बूथ स्तर तक पार्टी में लोगों को शामिल करने के लिए रणनीति बना रही है.
ताकि किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह के सपनों को साकार किया जा सके। सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए। संगठन के जिलाध्यक्ष प्रदीप चौहान ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
सरकार में शामिल फिर कैसे करेंगे मुद्दों की बात:
पार्टी पहले युवाओं और किसानों के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरती थी, लेकिन अब वह खुद सरकार में शामिल है. ऐसे में वो मुद्दे कैसे उठाएंगे? इस सवाल के जवाब में अभिनय चौधरी ने कहा कि किसी भी नेता के काम करने की नीयत और उसकी सोच से यह पता चल जाता है, कि वह कैसा नेता है. उसकी विचारधारा क्या है. वह नेता क्या करना चाहता है.उन्होंने कहा कि उनके नेता जयंत चौधरी अपनी सांसद निधि का पैसा युवाओं के भविष्य के लिए खर्च कर रहे हैं. जयंत चौधरी की सोच है, युवाओं को आगे लाने की. रालोद समय-समय पर अपने मुद्दों को उठाता रहता है, चाहे वह विपक्ष में रहे चाहे वह सत्ता में रहे.
इस मौके पर रालोद जिलाध्यक्ष चौ0 हम्वीर सिंह, जिपंस कुलदीप चौधरी,ब्लाक प्रमुख दिवाकर पूर्वगौड, विपुल चौधरी, रिंकु सिंह.उमेश चौधरी,.संदीप मालान, भानु प्रताप सिंह, मनोज दिवाकर, डा0 इरफान, मुकेश शर्मा, वीरपाल दिवाकर, अमित ठेनुआ, अतुल सिंह, संजीव चौधरी, नीरज शर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, संतोष सिंह, भूरा प्रधान, संतोष सिंह, जवाहर सिंह, देवेंद्र सिंह, उधम सिंह, रवेंद्र सिंह, भूपेंद्र सिंह, योगेश फौजी, अमर सिंह नौहवार, राजेश, राहुल सिंह, संजीव शर्मा, राजू ठेनुआ, हरपाल सिंह, रामहरि सिंह, आदि अनेंकों लोग मौजूद रहे।