यूपी में बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करेगी रालोद; युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष बोले- युवा किसान हमारी प्राथमिकता में हमेशा रहेंगे
राष्ट्रीय लोकदल यूपी वेस्ट में अपनी सियासी जमीन मजबूत करने में जुटी पार्टी में विभिन्न पदों पर रह चुके अभिनय चौधरी को पार्टी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने युवा विंग का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया है. खैर पहुंचने पर उनका स्वागत हुआ. रालोद के नवनियुक्त अध्यक्ष अभिनय चौधरी ने कहा रालोद अब प्रत्येक बूथ स्तर तक पार्टी में लोगों को शामिल करने के लिए रणनीति बना रही है.
ताकि किसान नेता व पूर्व प्रधानमंत्री चौ0 चरण सिंह के सपनों को साकार किया जा सके।