पंजाब सरकार की नशा तस्करों के खिलाफ बुल्डोजर कार्रवाई लगातार जारी है. अब नशा तस्करों द्वारा नशा बेच कर बनाई प्रापर्टियों पर पुलिस ने बुल्डोजर चलाना शुरु कर दिया है. इसी कड़ी में जिला लुधियाना ग्रामीण पुलिस की तरफ से बुल्डोजर कार्रवाई करते हुए हलवारा के नारंगवाल में नशा तस्कर दंपति के घर पर बुलडोजर चलाया गया. मामले में लुधियाना ग्रामीण पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ था जिसमें महिला सरेआम नशा बेचने और देख लेने और जान से मारने की धमकी दे रही थी. इसके बाद प्रशासन ने लुधियाना में बने ड्रग तस्कर के घर को ध्वस्त कर दिया है. वहीं मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.
सरपंच मनजिंदर सिंह ने बताया कि, उन्हें खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फोन करके घटना की जानकारी ली और सरकार ने कार्रवाई कर दी. वहीं एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि, पुलिस ने वीरवार सुबह तनवीर नामक नशा तस्कर को हेरोइन की खेप के साथ गिरफ्तार किया था. तनवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद उसने पूछताछ में बताया कि वो नारंगवाल के नशा तस्कर बलवंत सिंह काका और कुलबीर कौर से नशा लेकर आगे बेचने का धंधा करता है.
जानकारी के मुताबिक, एंटी ड्रग ड्राइव के तहत पहले नशा तस्करों की प्रापर्टियों को सीज किया जा रहा था. पंजाब को नशा मुक्त बनाने का वादा कर सत्ता में आई पंजाब की आम आदमी पार्टी ने 2027 चुनाव से पहले नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करनी शुरू कर दी है.
गौरतलब है कि, पंजाब के मुख्य सचिव ने सारे जिलों के उपायुक्तों को चिट्ठी लिखकर कहा है कि, आने वाले दिनों में सरकार नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाएगी. मुहिम की वजह से नशे के आदी लोगों को समस्या आ सकती है, इसलिए पुनर्वास केंद्रों में तमाम इंतजाम सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं. इन केंद्रों में हर तरह की दवाईयां, टेस्टिंग किट और इक्विपमेंट्स होने चाहिए. साथ ही ड्रग तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी.