सीएम योगी के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में महकमा अलर्ट : लगातार जारी है सड़क सुरक्षा अभियान, 98 वाहनों का हुआ चालान
सीएम योगी के निर्देशों के अनुपालन के क्रम में महकमा अलर्ट : लगातार जारी है सड़क सुरक्षा अभियान, 98 वाहनों का हुआ चालान
खबर जनपद चंदौली से है जहां सीएम योगी के सड़क सुरक्षा संबंधी जारी निर्देशों के अनुपालन के क्रम में चंदौली महकमा पूरी तरह अलर्ट मोड़ पर है।इसी क्रम में एनएचएआई प्रशासन, यातायात विभाग समेत पुलिस विभाग सक्रियता से सड़क सुरक्षा अभियान चलाते हुए हाईवे की दोनों पटरियों से अवैध अतिक्रमण हटवाने के क्रम में जुट गया है। वहीं अभियान को लगातार गति देते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक चिरंजीव मुखर्जी के नेतृत्व में सीओ यातायात रघुराज ने मय फोर्स सहित मुगलसराय में भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम चलाई। प्रभारी यातायात श्याम जी यादव द्वारा आटो चालक, आटो यूनियन चालकों को यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा सम्बन्धी उपायों को अमल में लाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े ट्रक व अन्य वाहनों को हिदायत देकर हटवाते हुए कुल 42 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही सड़क किनारे स्थित ढाबा संचालकों व पेट्रोल पंप संचालकों को नोटिस देकर सख्त हिदायत दी गई कि ढाबा/पेट्रोल पंप के सामने हाईवे पर ट्रकों की पार्किंग न कराएं, जिससे दुर्घटना से होने वाली मृत्यु दर में कमी किया जा सके।बता दें कि सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बाद महकमा विगत दिनों अलर्ट मोड़ पर है और लगातार अभियान चलाकर यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने में जुटी है। इसी क्रम में आज दो पहिया वाहन चालकों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक करते हुए पंपलेट वितरित किया गया व हेलमेट, सीटबेल्ट लगाने के लिए प्रेरित किया गया। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो पहिया व तीन पहिया वाहनों के कुल 98 वाहनों का चालान किया।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प