सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

छत्तीसगढ़ सरकार ने शासकीय सेवकों को दिया बड़ा तोहफा, अब मिलेगा 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता

छत्तीसगढ़ सरकार की शासकीय सेवकों को बड़ी सौगात दी है।

Rashmi Singh/Yogesh Mishra
  • Mar 6 2025 3:07PM

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व वाली छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के लाखों शासकीय सेवकों को होली पर्व से पहले एक बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को 53 प्रतिशत तक बढ़ाने का आदेश जारी किया है।

केंद्रीय मंत्री ओपी चौधरी ने की थी घोषणा

यह उल्लेखनीय है कि कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने 3 मार्च 2025 को विधानसभा में वर्ष 2025-26 के वार्षिक बजट में शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 53 प्रतिशत करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के बाद वित्त विभाग ने शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी किया।

महंगाई भत्ते में हुई बढ़ोतरी

जारी आदेश के अनुसार, राज्य के शासकीय सेवकों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जिसके बाद उन्हें अब 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। सातवें वेतनमान में कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। वहीं, छठे वेतनमान के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 7 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, जिससे उन्हें अब 246 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। यह वृद्धि 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी और इसका भुगतान मार्च 2025 के वेतन के साथ अप्रैल माह में किया जाएगा। यह बढ़ी हुई राशि शासकीय सेवकों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आई है और वे इस राशि का उपयोग होली पर्व के दौरान कर सकेंगे।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार