इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
आज अन्तर्राज्यीय स्तर पर अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह के 3 तस्करों को भारी मात्रा में (हरियाणा, पंजाब व उत्तर प्रदेश की सरकारी दुकानों पर बिक्री होने वाली) अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार करने में यूपी एसटीएफ को सफलता प्राप्त हुई। इस सम्बन्ध में एस०टी०एफ० की विभिन्न इकाईयों टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जिसके अनुपालन में दीपक कुमार सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एस०टी०एफ० उ०प्र०, लखनऊ के पर्यवेक्षण में अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
दरअसल सूत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई कि हरियाणा व पंजाब राज्य से अवैध शराब लेकर व उत्तर प्रदेश के सरकारी दुकानों पर विक्री होने वाली अंग्रेजी शराब का बारकोड निकालकर अवैध तरीके से बिहार राज्य में सप्लाई किया जा रहा है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा सरीपुरा आलमनगर थानाक्षेत्र ठाकुरगंज से 03 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से बरामदगी हुई। गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ में बताया कि उनका एक गिरोह है, जिसका सरगना राहुल मोटा है। बिहार राज्य में शराब बन्दी होने के कारण बिहार में अवैध रूप से शराब की सप्लाई होती है।
राहुल मोटा हरियाणा राज्य, लखनऊ व आसपास के जनपदों की सरकारी दुकानों से भारी मात्रा में शराब लेकर अपने सहयोगियो के माध्यम से विभिन्न ब्राण्डो की शराब की बोतलो पर लगे क्यूआर कोड व स्टिकर निकाल उन बोतलों को बिहार में निर्मल कुमार उपरोक्त के माध्यम से सप्लाई की जाती है। निर्मल कुमार रेलवे में कोच अटेन्डेन्ट है वह रेल कोच में अवैध अंग्रेजी शराब को छिपा कर ले जाता है। स्टिकर व क्यूआर कोड निकाल देने से यह नही पता चलता है कि यह बोतले किस ठेके को सप्लाई की गयी है।