इनपुट- ज्ञानेश लोहानी, लखनऊ
एसटीएफ उ०प्र० को पंजाब राज्य से उत्तर प्रदेश राज्य में अवैध शस्त्रों की तस्करी करने वाले 2 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। दोनों पंजाब से हथियार लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार के जिलों में सप्लाई करता था। इनके पास से 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए हैं।
एसटीएफ मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पंजाब के जिला तरन तारन निवासी गुरविन्द्र जीत सिंह और जिला अमृतसर निवासी शेजपाल सिंह हैं। इनकी गिरफ्तारी पुलिस लाइन क्षेत्र से की गई। एसटीएफ मेरठ के अपर पुलिस अधीक्षक के अनुसार पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपदो मे अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सक्रिय होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी।
एसटीएफ अधिकारी के अनुसार इससे पहले 23 नवम्बर 2024 को एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई मेरठ द्वारा थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ क्षेत्र से अन्तर्राज्यीय गैग के सदस्य रोहन निवासी ग्राम लोहडडा थाना कोतवाली बडौत जनपद बागपत को पांच एसबीबीएल गन 12 बोर व 12 डीबीबीएल गन 12 बोर तथा 700 कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया।
दिनांक 05-03-2025 को तलविदा धन धन बाबा दीप सिंह गन हाउस तरन तारन (पंजाब) के स्वामी गुरविन्द्र जीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी ओलख फार्म हाउस प्लासौर रोड तरन तारन थाना सिटी तरन तारन जिला तरन तारन (पंजाब) मय शेजपाल सिंह पुत्र अवतार सिंह नि० ग्राम चक पन्डोरी थाना लोपोके जिला अमृतसर (पंजाब) मय संबंधित आर्म्स एण्ड एमूनेशन विक्रय बुक के उपस्थित कार्यालय आये, जिनसे मुकदमा उपरोक्त की घटना में अभियुक्त अनिल बालियान उर्फ बंजी उपरोक्त से बरामद पिस्टल नम्बर एमएसडी 24 ए-1 004904, 45 बोर जो गुरविन्द्र जीत सिंह उपरोक्त द्वारा विशाल गन हाउस, पठानकोट से पूर्व में दिनांक 19.11.2024 को कय किया जाना पाया गया हैं।