उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक निकाह समारोह के दौरान मांसाहारी व्यंजन को लेकर ऐसा संग्राम छिड़ा कि जश्न की जगह जख्म बंटने लगे। तिर्वा क्षेत्र से तालग्राम इलाके में आयी दुल्हन के स्वागत में आयोजित वलीमा की दावत के दौरान मेहमान और मेजबानों के बीच मुर्गे की एक टांग पर विवाद इतना बढ़ा कि गाली-गलौज, मारपीट और अंत में पथराव शुरू हो गया। मामला सोमवार (21 अप्रैल 2025) का है।
ताहपुर गांव निवासी शाहरुख खान का निकाह रविवार को तिर्वा कोतवाली के खैरनगर बिनौरा गांव की युवती से हुई थी। सोमवार की शाम, पूरे शान-ओ-शौकत के साथ दावत-ए-वलीमा का आयोजन हुआ।
रिश्तेदारों और आस-पड़ोस के लोगों को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था। लेकिन माहौल उस वक़्त बिगड़ गया जब पड़ोसी इलियास अली ने खाना परोस रहे अतीक और रुआब अली से मुर्गे की लेग पीस की मांग कर दी।
"लेग पीस नहीं मिलेगा" और फिर मच गई तबाही!
अतीक के साफ इनकार ने इलियास को तिलमिला दिया। बात गाली-गलौज तक पहुँची और फिर शुरू हो गई हाथापाई। माहौल इतना गरमाया कि दोनों पक्षों के लोग एकत्र होकर आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते पत्थर चलने लगे, जिससे इलियास अली और उसका चचेरा भाई शाहबाज अली घायल हो गए।
शादी के दूसरे ही दिन मारपीट और पथराव की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। शाहरुख और उसके परिवार ने बमुश्किल हालात पर काबू पाया और घायलों को तालग्राम सीएचसी पहुंचाया गया। तालग्राम थाने के प्रभारी शशिकांत कनौजिया का कहना है कि "दावत में हुए विवाद को लेकर जांच जारी है, तहरीर मिलते ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।"