भारत मे सोमवार को देखि गयी अब तक की सबसे बड़ी एकल-दिन संख्या, कोरोना संक्रमण के मामले, संख्या थी 4213,. जिसमे देश की कुल पुष्टि किये गए मामलों की संख्या 67152 थी. पर पिछले कुछ घंटो मे इस संख्या मे भी हुयी भी देखि गयी तेज़ी से बढ़ोतरी.
आज की तारीख़ मे हिन्दुस्थान के अंदर कोरोना संक्रमण मामले आसमान छूते नज़र आ रहे हैँ, कुल संख्या 70, 756 हो चुकी है.
इसमें से ठीक होने वालो की संख्या लगभग 22454 है, इसके साथ रिकवरी दर 31.5 प्रतिशत है. 2293 लोगों ने गवाई जान.
आइये ताज़ा आंकड़ों पर ड़ालते हैँ नज़र -:
भारत मे इस घड़ी तक 70756 से भी ज़्यादा मामले सामने आये. जिसमे जान खोने वालों की संख्या भी 2293 से ज़्यादा बढ़ चुकी है.
कर्नाटक - मामले 916 , मरने वाले 32
महाराष्ट्र - मामले 25344, मरने वाले 921
गुजरात - मामले 8939, मरने वाले 534
तमिलनाडु - मामले 8671, मरने वाले 56
दिल्ली - मामले 7614, मरने वाले 73
राजस्थान - मामले 4094, मरने वाले 114
मध्य प्रदेश - मामले 3785, मरने वाले 221
उतर प्रदेश - मामले 3667, मरने वाले 80
पश्चिम बंगाल -मामले 2216, मरने वाले 204
आंध्र प्रदेश - मामले 2063, मरने वाले 46
पंजाब -मामले 1938, मरने वाले 31
तेलंगाना - मामले 1308, मरने वाले 30
जम्मू कश्मीर - मामले 904, मरने वाले 10
बिहार - मामले 852, मरने वाले 7
हरयाणा -मामले 758, मरने वाले 12
केरल -मामले 526, मरने वाले 4
ओड़िशा - मामले 497, मरने वाले 4
चंडीगढ़ -मामले 174, मरने वाले 2
झारखण्ड - मामले 162, मरने वाले 3
त्रिपुरा - मामले 168
उत्तराखंड -मामले 69, मरने वाले 1
असम - मामले 65, मरने वाले 2
छत्तीसगढ़ - मामले 59
हिमाचल प्रदेश - मामले 61, मरने वाले 2
लद्दाख - मामले 42
अंडमान निकोबार - मामले 33
मेघालय - मामले 13, मरने वाले 1
पुडुचेर्री - मामले 12
गोवा - मामले 7
मणिपुर - मामले 2
अरुणाचल प्रदेश - मामले 1
मिज़ोरम - मामले 1
नागालैंड - मामले 1
वैश्विक रूप से, 4 मिलियन से अधिक कोरोनोवायरस मामले हैं, जिनमें मृत्यु 286, 000 से अधिक है। जॉन्स हॉपकिन्स के आंकड़ों के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका 79,180 विपत्तियों और 4,077,594 मामलों के साथ सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है, इसके बाद यूनाइटेड किंगडम (31,930) और इटली (36,560) हैं