पहली बार कर रही हैं करवाचौथ, तो ऐसे सजाएं थाली
पूजा के लिए आप सबसे पहले एक बड़ी थाली लेकर लें। इसके साथ ही आप अलग-अलग रंग की गोटा पट्टी और रंगीन पेपर भी बाजार से खरीद लें। जिससे आप अपनी थाली को डेकोरेट कर सकती हैं। आप अगर अपने आउटफिट से मैचिंग की थाली चाहती हैं तो अपने कपड़ों के कलर से मैचिंग का डेकोरेशन का सामान खरीदें। आप अपनी थाली के किनारों को लाल गोटा-पट्टी से सजाएं और इसके बीचों-बीच रंगीन पेपर लगाएं।
इस साल अक्टूबर का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। नवरात्री ख़त्म होते ही अब करवाचौथ का त्यौहार आने वाला है जिसका इंतज़ार हर शादीशुदा महिला करती है। जिसमें सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। इस साल करवा चौथ का त्यौहार 13 अक्टूबर 2022 को मनाया जाएगा। यदि आपकी नयी नयी शादी हुई है और पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही है, तो आप करवाचौथ की थाली कैसे सजायेगी हम आपको बताएंगे।
पूजा के लिए आप सबसे पहले एक बड़ी थाली लेकर लें। इसके साथ ही आप अलग-अलग रंग की गोटा पट्टी और रंगीन पेपर भी बाजार से खरीद लें। जिससे आप अपनी थाली को डेकोरेट कर सकती हैं। आप अगर अपने आउटफिट से मैचिंग की थाली चाहती हैं तो अपने कपड़ों के कलर से मैचिंग का डेकोरेशन का सामान खरीदें। आप अपनी थाली के किनारों को लाल गोटा-पट्टी से सजाएं और इसके बीचों-बीच रंगीन पेपर लगाएं।
अब बारी आती है चाँद देखने वाली की छन्नी और अर्घ देने वाले कलश की इसे रंगीन पेपर से सजा ले। आप अलग अलग कलर के पेपर या चाहे तो एक ही पेपर के से भी सज़ा सकते है। इसके बाद रंगीन गोटे से से थाली को सजा लें। अपनी थाली में मिट्टी का करवा रखें और अगर मिट्टी का नहीं है, तो पीतल से बना करवा भी इस्तेमाल करना शुभ होता है। चंद्रमा को अर्घ्य करने के लिए थाली में एक लोटा जल भी जरूर रखें। इसके साथ ही एक गिलास पानी अलग से भी रख लें। जिसे पीकर व्रत खोलना शुभ माना जाता है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प