इस संबंध में विचार विमर्श के लिए जिलाधिकारी गाजियाबाद की अध्यक्षता में आवास विकास परिषद के अधिकारियों एवं ग्राम मंडोला के किसानों के मध्य वार्ता हुई। उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया कि किसानों की मांग पर पूर्व में ही गाजियाबाद विकास प्राधिकरण की भांति रूपये 1100 प्रति वर्ग मीटर की दर पर लगभग 95 प्रतिशत किसानों को मुआवजे का भुगतान किया जा चुका है तथा अर्जित भूमि के बदले 6 प्रतिशत विकसित भूमि का आवंटन भी किया जा रहा है। अधिग्रहण के समय मौके पर पाई गई लगभग 30 एकड़ आबादी भूमि अधिग्रहण से मुक्त की जा चुकी है तथा ग्रामवासियों के लिए अन्य सुविधाएं भी विकसित की जा रही हैं।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित किसानों को आश्वस्त किया गया कि उनकी मांगों के संबंध में शीघ्र ही आवास आयुक्त उत्तर प्रदेश से वार्ता की जाएगी एवं वार्ता के उपरांत समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे। बैठक में उप आवास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी लोनी राजेन्द्र शुक्ला, अधीक्षण अभियंता अभिषेक पाल व अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।