उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में बीते गुरुवार को हुई हिंसा के बाद अब पूरे शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है. इसके चलते तीसरे दिन भी इंटरनेट-स्कूल और बाजार बंद रहेगा.
बताया जा रहा है कि हिंसा करने वालों के खिलाफ (NSA) राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी लगाने की तैयारी की जा रही है. बता दें कि बनभूलपुरा में अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, अब सभी पुलिसकर्मी का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
पीड़ित से मिलने हल्द्वानी पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी
वहीं शुक्रवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी पीड़ित से मिलने हल्द्वानी पहुंचे. सीएम धामी ने कहा पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं सभी आरोपियों की पहचान करके उनसे नुकसान की भरपाई कराई जाएगी. इतना ही नहीं हल्द्वानी में स्कूल-कॉलेज और बाजार भी बंद रहेंगे. बता दें कि हिंसा के मामले में पुलिस ने अब 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.
6 करोड़ की संपत्ति जलकर खाक
बनभूलपूरा में हुई हिंसा से वहां बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है. अधिकारियों के मुताबिक करीब 6 करोड़ की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. लेकिन अब बनभूलपुरा में हालात में सुधर हैं. बताया जा रहा है कि किसी भी तरह के कोई नई घटना की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है.
वहीं पुलिस प्रशासन को 24 घंटे अलर्ट पर रहने के साथ ही किसी भी ऐसी घटना से निपटने के लिए आदेश दिए गए हैं. अभी पुलिस के लगभग 1 हजार जवान शहर में तैनात है. इसके साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स भी है.