सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

‘आप उकसाओ मत...मुझे मालूम है किसान की पीड़ा..’, विपक्ष पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कसा तंज

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "जब ये लोग वहां के किसानों को उकसाते थे, मैंने तब कहा था कि आप उकसाओ मत...मुझे मालूम है कि किसान की पीड़ा क्या है, वो कैसे खेत में काम करते हैं.

Geeta
  • Mar 6 2025 10:07PM
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि, "कल राज्यपाल के अभिभाषण से विधानसभा के सत्र की शुरुआत होगी. अभी यह 28 मार्च तक चलेगा और अगर इसे आगे बढ़ाने की आवश्यकता हुई तो BAC की बैठक में उसे और बढ़ाया जा सकता है, अभी इसके ऊपर चर्चा हुई है...यह सरकार का पहला बजट सत्र है...आज BAC की बैठक में इस पर भी चर्चा हुई है...17 मार्च को बजट पेश होगा..."

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "जब ये लोग वहां के किसानों को उकसाते थे, मैंने तब कहा था कि आप उकसाओ मत...मुझे मालूम है कि किसान की पीड़ा क्या है, वो कैसे खेत में काम करते हैं... हरियाणा में किसानों को अगर कोई प्राकृतिक आपदा भी आती है तो सरकार उनके साथ खड़ी दिखाई देती है.”

उन्होंने कहा कि, “हमने हरियाणा में किसानों की पीड़ा को समझा है...हमने पहले 14 फसलें MSP पर खरीदीं और आज हम हरियाणा की 100% फसल MSP पर खरीद रहे हैं...मैंने पंजाब सरकार को सुझाव दिया था कि आप बात कम करिए और किसानों के बीच में जाओ और उनको आश्वस्त करिए...वो फसल को MSP पर क्यों नहीं खरीद रहे हैं?... मैं पंजाब के मुख्यमंत्री को कहना चाहूंगा कि आप किसानों को मजबूत करने का काम करें, उनपर लाठी मत चलवाओ..."

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार