झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष और धनवार सीट से विधायक बाबूलाल मरांडी को सर्वसम्मति से बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया. वहीं जिम्मेदारी मिलने के बाद बाबूलाल मरांडी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया. उन्होंने पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और राज्यसभा सांसद के लक्ष्मण का भी आभार जताते हुए कहा कि, विधायकों के प्रति मैं भी आभार प्रकट करता हूं.
बाबूलाल मरांडी ने कहा, "जो भी जिम्मेदारी दी गई है, मैं अपनी तरफ से पूरी मेहनत करूंगा. मिलकर संगठन को और कैसे मजबूत किया जा सकता है, उस दिशा में अपनी पूरी क्षमताके साथ 24*7 काम करूंगा. मेरी पूरी कोशिश रहेगी कि सदन के अंदर या सदन के बाहर नेतृत्व करूं. सबको साथ लेकर चलने की मैं कोशिश करूंगा. राज्य की समस्यों को हम सरकार से लड़ाई जारी रखेंगे. पार्टी के विधायकों और सीनियर नेताओं का मार्गदर्शन मिलता रहेगा. इस चुनाव में जो कमियां रही हैं, उसे पूरा किया जाएगा."
वहीं चंपई सोरेन ने भी उन्हें बधाई दी. वहीं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि, विधायक दल की बैठक में विधायक दल के नेता के रूप में प्रस्ताव मांगे गए थे. इस बैठक में बाबूलाल मरांडी के नाम का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सर्वसम्मति बनी. उन्होंने आम लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए संघर्ष किया है. उनके नेतृत्व में हमारे विधायक झारखंड के हितों की रक्षा करेंगे और पीएम मोदी के विकसित झारखंड के लक्ष्य को पूरा करेंगे.