सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Delhi: पंजाबी बाग पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशियों को किया गिरफ्तार

दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की मादीपुर पुलिस ने बुधवार को दो बांग्लादेशियों को पकड़ा है।

Deepika Gupta
  • Mar 6 2025 6:52PM

दिल्ली के पंजाबी बाग थाने की मादीपुर पुलिस ने बुधवार को दो बांग्लादेशियों को पकड़ा है, जो अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे। ये दोनों नागरिक वीजा पर भारत आए थे, लेकिन वीजा समाप्त होने के बावजूद वे दिल्ली में बने रहे और अवैध रूप से रह रहे थे।  

 बता दें कि दोनों बांग्लादेशियों को पंजाबी बाग क्षेत्र के मादीपुर इलाके में पकड़ा गया। इनकी पहचान बांग्लादेश के नागरिकों के रूप में हुई है, जो भारतीय वीजा पर दिल्ली में आए थे। हालांकि, इनका वीजा समाप्त हो गया था, लेकिन इसके बावजूद ये लोग भारत में अवैध रूप से रह रहे थे। पुलिस ने बताया कि उन्हें कई दिनों से इन दोनों के अवैध तरीके से रहने की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद विशेष टीम गठित कर छापेमारी की गई और उन्हें गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने इन दोनों बांग्लादेशी नागरिकों से पूछताछ की और पता चला कि वे विभिन्न स्थानों पर अपने पहचान छुपा कर रह रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय पासपोर्ट अधिनियम, 1967 और भारतीय दंड संहिता (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।

इस गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने बताया कि ये दोनों बांग्लादेशी नागरिक भारतीय कानूनों का उल्लंघन कर रहे थे और इससे देश की सुरक्षा को खतरा हो सकता था। वहीं दिल्ली पुलिस अवैध अप्रवासियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। दिल्ली पुलिस ने अवैध प्रवासियों और अनधिकृत व्यक्तियों के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज कर दिया है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि कोई भी व्यक्ति कानून का उल्लंघन करके यहां न रह सके।

 

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार