होली का त्योहार श्रीकृष्ण और राधा रानी के प्रेम का भी प्रतीक है. रंगों का त्यौहार कहा जाने वाला यह पर्व पारंपरिक रूप से दो दिन मनाया जाता है. ऐसे में होली का त्यौहार नजदीक है. रंगों का त्योहार होली आने वाला है, देश भर में होली के त्योहार को लेकर लोग तैयारियां कर रहे हैं.
इस बार की होली संभल में कुछ अलग ही रहने वाली है. दरअसल, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि, संभल में रहने वाले हिंदू समाज के लोगों में एक अलग ही उत्साह नजर आ रहा है. संभल में 10 दिन पहले से ही लोग होली खेलना शुरू कर दी है.
अमूमन संभल में होली से एक-दो दिन पहले या होली वाले दिन ही होली खेली जाती थी लेकिन इस बार 10 दिन पहले से ही लोग संभल की हवा में गुलाल उड़ा रहे हैं.
संभल में पहले छोटी-छोटी दुकान होली के तीन-चार दिन पहले ही लगती थी लेकिन इस बार संभल में होली के रंग की दुकानों पर लोग पहले से ही अपने-अपने पसंदीदा रंग के गुलाल की डिमांड कर रहे हैं. इसमें सबसे खास बात ये है कि संभल में इस बार सिर्फ एक रंग की मांग सबसे ज्यादा है और वह है भगवा रंग.
संभल में रंग की दुकान पर कुछ लोग रंग खरीदते नजर आ रहे है. वहीं लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह सिर्फ भगवा रंग के गुलाल ही खरीदने आए हैं. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि, पहले से ही 20-20 पेटी गुलाल भगवा रंग का बुक कर रहे हैं, ताकि होली वाले दिन भगवा रंग के गुलाल की कमी ना हो. वहीं प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है.