सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Holi 2025: राजस्थान के इस गांव में खेली जाती है बारूद, बंदूक और तलवारों की होली... मुगलों के खिलाफ युद्ध से जुड़ा है इसका इतिहास

होली पर हवाओं में महकता है रंग और बारूद, यहां 400 सालों से अनोखे अंदाज में मनाया जाता है त्योहार।

Jitin Pandey
  • Mar 13 2025 2:14PM

राजस्थान का उदयपुर एक मिलिट्री सेंटर हैं जहाँ पर अक्सर तोपों और बंदूकों की गड़गड़ाट सुनाई देती रहती हैं. यहां कभी कभार युद्ध जैसा माहौल भी देखने को मिलता रहता हैं. इसी उदयपुर में एक मेनार गांव है जहां होली के अवसर पर युद्ध जैसा माहौल देखने को मिलता है क्योंकि इस गांव में खेली जाती हैं बारूद की होली जिसमें लोग बारूद, बंदूकों, तोपों और तलवारों से लैस होकर इस होली का आयोजन बड़े ही धूमधाम से करते है। इस वर्ष भी यह होली 15 मार्च को यहां खेली जाएगी. 

इस होली की परंपरा लगभग 400 वर्ष पुरानी है. दुल्हड़ी के अगले दिन इस गाँव के लोग इकट्ठा होते है और ओंकारेश्वर चौक पर मेवाड़ी भेषभूसा में सज-धज  कर योद्धा के रूप में हवाई फायर और तोपों के माध्यम से फायर कर आंनद लेते है, रात को तलवारो के माध्यम से जवरी भी खेला जाता हैं जिसमें तलवारबाज़ अपने अपने जौहर का परिचय देते हैं.

बताते चलें कि, मुगलकाल में मेवाड़ भी मुगलों के अत्याचारों से पीड़ित था जिस समय महाराणा प्रताप ने मुगलों के विरुद्ध युद्ध की शुरुआत की उसी समय मेनार गाँव के ब्राह्मणों ने भी मुगल अत्याचारों के खिलाफ युद्ध शुरु कर दिया था और अंत में विजय पताका लहराई, तभी से बंदूकों और तोपों की होली कि परंपरा शुरु हुई.

मेनार गाँव में होली की तैयारियों के साथ साथ बंदूकों और तलवारो की भी तैयारियां होने लगती है और लोग बड़े ही उत्साह से ही रात का इंतज़ार करने लगते हैं और इस उत्सव का आनंद लेने की लिए हर उम्र के महिला-पुरुष शामिल होते है.


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार