डोरमा गांव के प्रधान पर जानलेवा हमला व घर में लूटपाट, शिकायत के बाद भी नहीं दर्ज हुई एफआईआर
कौशांबी जिले के सैनी थाना क्षेत्र के डोरमा गांव में वर्तमान प्रधान पर 30 अगस्त को जानलेवा हमला हुआ था जानलेवा हमले में प्रधान श्रवण कुमार को गंभीर चोटें आई है। उसे गंभीर हालत में मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि सैनी थाना पुलिस ने विपक्षियों से साठगांठ कर उल्टा प्रधान पर ही मुकदमा दर्ज कर दिया है। रविवार को पुलिस कार्यालय पहुंचे ग्रामीणों ने विपक्षियों द्वारा प्रधान पर जानलेवा हमला घर मे तोड़फोड़ व लूट का आरोप लगाकर अफसर से शिकायत की है।
डोरमा गांव की रहने वाली शांति देवी पत्नी करन बहादुर सिंह रविवार को आकाश पासवान, करन बहादुर सिंह, राजू यादव, सोनू साहू, मोती सागर, राम आसरे यादव, राम रति, कन्या देवी, मनीषा समेत दर्जनों की संख्या में महिला एवं पुरुष के साथ मंझनपुर पुलिस कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने अफसर को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव के कुछ शोरे पुस्त दबंग भू माफिया किस्म के लोग ग्राम सभा व बंजर भूमि पर अवैध कब्जा करने की फिराक में रहते हैं जिस पर ग्राम प्रधान श्रवण कुमार ने 22 अगस्त को उप जिलाधिकारी सिराथू के यहां उक्त लोगों के विरुद्ध सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को रोकवाने/हटवाने के लिए शिकायती पत्र दिया था। जिससे नाराज होकर 30 अगस्त को रात साढ़े नव बजे डोरमा व चकबख्तीयारा गांव के आधा दर्जन से अधिक दबंगों ने एकराय होकर प्रधान के घर के बाहर घात लगाकर छिपकर बैठे हुए थे। पीड़ित महिला ने बताया कि प्रधान श्रवण कुमार जैसे ही ट्यूबेल से घर पहुंचा दरवाजे पर उक्त सभी दबंगों ने जान से मारने की नीयत से लोहे की रॉड व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह बेहोश होकर गिर गया। आरोप है कि बेहोश होने के बाद भी लात घुसो व डंडों से पीटा गया। बीच बचाव करने आए नाती हिमांशु को भी बुरी तरह से मारा पीटा गया। घर में लगा सीसीटीवी कैमरा देखकर घर के अंदर घुसकर तोड़फोड़ किया। तथा सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर व अलमारी में रखा लगभग पचास हजार लूट लिया व कहीं शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले। वहीं घायल प्रधान को एम्बुलेंस की मदद से मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। महिला का आरोप है कि शिकायती पत्र देने के बाद भी मुकदमा नहीं लिखा गया वहीं विपक्षियों से साठगांठ कर सैनी थाना पुलिस ने उल्टा मुकदमा लिख दिया है। अफसर ने जांच कराकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प