उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जनपद से एक लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां खलील नाम के जिहादी ने अनिल बनकर हिंदू युवती को अपने झूठे प्रेम जाल में फंसाया. खलील ने युवती के साथ रेप किया. फिर उसका गर्भपात भी करवा दिया. पीड़िता ने खलील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
अनिल ने खलील बनकर हिंदू युवती के साथ किया दुष्कर्म
बता दें कि गोरखपुर जनपद की रहने वाली हिंदू युवती हरियाणा की एक कंपनी में काम करती थी. इस दौरान युवती की मुलाकात खलील ने नाम के जिहादी से हुई. तब खलील ने अपना नाम अनिल बताया. खलील ने पहचान छिपा कर उससे जान पहचान बढ़ाई थी. खलील ने युवती से शादी करने का वादा भी किया था.
इसके बाद हिंदू युवती दो बार गर्भवती हुई. फिर खलील ने युवती का गर्भपात करवा दिया. जब पीड़िता को सचाई का पता चला तो, खलील ने उसके साथ मारपीट की. उसके बाद वह हरियाणा से भागकर हमीरपुर में आकर रहने लगा था.
हिंदू युवती ने हमीरपुर में आकर उसका पता लगाया. जब वह उसके गांव मुटनी पहुंची तब यह पता लगा कि खलील पहले से शादीशुदा है और उसका अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है. यह दखकर वह शॉक्ड हो गई.
युवती ने खलील के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
पीड़िता ने थाने में पुलीस को बताया खलील ने दो साल तक बंधक बनाया और उसके साथ रेप किया. यह पता लगने पर कि उसका असली नाम खलील है. वह हरियाणा से भागकर हमीरपुर आ गया है. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करवाई. खलील के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिबंध अधिनियम-2021 एवं अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.