देहरादून में लगातार लव जिहाद के मामले बढ़ते जा रहे है. तेजा मामला पछुवा क्षेत्र से सामने आया है. जहां आजम ने अज्जू बनाकर एक नाबालिग हिंदू लड़की को झूठे प्रेम जाल में फंसाया. आजम ने लड़की के साथ रेप किया. इतना ही नहीं आजम ने वीडियो बनाया. इसके बाद वायरल करने की धमकी दी.अब पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
आजम ने अज्जू बनकर नाबालिग के साथ किया रेप
बता दें कि सहसपुर की रहने वाली एक हिंदू नाबालिग लड़की को आजम ने अज्जू बनकर झूठे प्रेम जाल में फंसाया. बताया जा रहा है कि 2017 में नाबालिग लड़की कक्षा 9वीं की छात्रा थी. जब उसकी दोस्ती आजम नाम के जिहादी से हुई. आजम ने उस दौरान अपना नाम अज्जू बताया था.
अज्जू बनाकर पहले दोस्ती फिर बहला-फुसलाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद अज्जू ने मोबाइल फोन से अश्लील वीडियो बनाया. वीडियो बनाने के बाद नाबालिग लड़की को लगातार धमकी देकर रेप करता रहा. लोक-लाज के कारण पीड़िता कई सालों तक चुप रही थी. लेकिन, आरोपी की हिम्मत लगातार बढ़ती ही जा रही थी, जिस कारण से नाबालिग ने पुलिस में शिकायत की.
पीड़िता ने आजम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया
बता दें कि 2 जुलाई, 2024 को सहसपुर की रहने वाली नाबालिग लड़की पुलिस के पास पहुंची और उसने अज्जू उर्फ आजम नाम के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. थाना सहसपुर में मामला दर्ज कर विवेचना इंस्पेक्टर रश्मि रावत के सुपुर्द की गई.
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अज्जू उर्फ आजम पुत्र जमशेद अली निवासी केदारावाला को मेन्टल हास्पिटल शंकरपुर के पास से गिरफ्तार किया गया. आजम के मोबाइल फोन से पीड़िता की अश्लील वीडियो और फोटो बरामद की गई. अब आजम को जेल भेज दिया गया है.