इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ
आज अवध शिल्पग्राम में आगामी 24 जनवरी को यूपी दिवस के आयोजन की तैयारियों का जायज़ा लेने के दृष्टिगत जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंच कर की कराई व्यवस्थाओं को देखा। डी सी डी आई सी द्वारा बताया गया कि यूपी दिवस का आयोजन 24 जनवरी 2025 से 26 जनवरी 2025 तक अवधशिल्प ग्राम में किया जाएगा।
मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि कार्यक्रम में 75 ODOP के स्टाल, 22 डूडा के स्टाल और 12 ग्राम्य विकास विभाग के स्टाल उत्तर प्रदेश के प्रमुख वस्तुओं को प्रदर्शित करेंगे। कार्यक्रम में शिल्प मेला, व्यंजन मेला एवं विभिन्न विभागों द्वारा आयोजित विरासत व विकास प्रदर्शनियों का अवलोकन कराया जाएगा। साथ ही प्रदेश की जनजातीय कलाओं का सांस्कृतिक प्रदर्शन भी कराया जाएगा। जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की सभी आयोजन आकर्षक और भव्य होने चाहिए और लगने वाले स्टालों को आकर्षक रूप से डेकोरेट किया जाए।
यूपी दिवस के अवसर पर प्रस्तावित वृहद आयोजन के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा नगर निगम को निर्देश दिए गए की शहीद पथ पर साफ सफाई, झाड़ियों आदि की कटाई छठाई और रेलिंग डिवाइडर की रंगाई पुताई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही आवास विकास को निर्देश दिए गए की अवध शिल्पग्राम परिसर के अंदर लगे पौधों की ट्रिमिंग, हार्टिकल्चर वर्क, रोड व डिवाइडर की मरम्मत आदि का कार्य समय से पूरा करा लिया जाए। साथ ही परिसर के अंदर के शौचालयों की साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए और सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि मुख्य पंडाल में हर ब्लाक में डस्टबिन की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही क्राउड मैनेजमेंट के लिए हर ब्लाक में मजिस्ट्रेट की तैनाती करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया गया कि आमजनमानस की सुविधा हेतु आवागमन के रास्तों पर साइन एज और पेय जल स्टाल के पॉइंट कहां पर है इसके साइन एज लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
यूपी दिवस के आयोजन के दृष्टिगत 24 जनवरी से 26 जनवरी 2025 तक आमजनों की सुविधा हेतु जनपद के 8 विभिन्न रूटों से अवध शिल्पग्राम/कार्यक्रम स्थल हेतु निःशुल्क सिटी बस का संचालन कराया जाएगा। इस कार्य हेतु जनपद के 8 रूटों से कुल 34 सिटी बसों का संचालन निःशुल्क कराया जाएगा ।