सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Champions Trophy 2025: भारत की जर्सी पर नहीं होगा पाकिस्तान का नाम? BCCI का बड़ा फैसला

बीसीसीआई ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

Rashmi Singh
  • Jan 21 2025 4:28PM

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। टूर्नामेंट को लेकर भारत की जर्सी काफी चर्चा में है। दरअसल, इस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजक पाकिस्तान है और बीसीसीआई ने यह तय किया है कि, मेजबानी टीम का नाम भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर नहीं होगा। 

 बता दें कि, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले पाकिस्तान के तीन शहरों (रावलपिंडी, कराची और लाहौर) और दुबई में खेले जाएंगे। हालांकि, भारत का मैच दुबई में होगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है। 

भारत ने जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपने पर आपत्ति जताई

दरअसल, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत ने एक बार फिर से आपत्ति जताई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत ने टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम छपने पर आपत्ति जताई थी। जबकि पाकिस्तान टूर्नामेंट का आधिकारिक मेज़बान बना हुआ है। ऐसा माना जाता है कि, जो भी देश ICC मैच की मेजबानी करती है तो दूसरे टिम के जर्सी पर उस देश का नाम होता है। हालांकि, भारत ने अपने जर्सी पर पाकिस्तान के नाम को छापने से मना कर दिया है। 

भारत के दबाव के बाद हाइब्रिड मॉडल अपनाया गया

बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा पाकिस्तान भेजने से इनकार के बाद, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाइब्रिड मॉडल को स्वीकार किया था। इस मॉडल के तहत भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे, जबकि पाकिस्तान में अन्य मुकाबले होंगे। 

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड:-

 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वॉशिंगटन सुंदर 

चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची 
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई 
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची 
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर 
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई 
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी 
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी 
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर 
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी 
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर 
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची 
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई 
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई 
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर 
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा) 
10 मार्च- रिजर्व डे

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार