दिल्ली में 5वां स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम का आयोजन हुआ है। इसको लेकर स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन के मेंटर खेमचंद शर्मा ने बताया कि, यह प्रोग्राम एयर पिस्टल और राइफल के लिए समर्पित है। स्पोर्ट्स फॉर ऑल कार्यक्रम 13 से 20 जनवरी तक डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, तुगलकाबाद, दिल्ली में आयोजित हुआ है। इस आयोजन का उद्देश्य हमारे देस के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण के स्वपन को पूरा करना है क्षमता वान लेकिन जरूरत मंद शूटर की मदद करना एवं उनकी उपलब्धियों का सम्मान करना है।
कार्यक्रम में कई दिग्गज अतिथियों ने शिरकत की, जिनमें प्रमुख थे:-
कालिकेश सिंह देव, अध्यक्ष, NRAI
के सुलतान सिंह, महासचिव, NRAI
राजीव भाटिया, सचिव, NRAI
पवन सिंह, संयुक्त महासचिव, NRAI
प्रोग्राम में राजनीतिक और सामाजिक हस्तियों ने भी भाग लिया, जिनमें शामिल थे:-
मनोज तिवारी, बीजेपी MP एवं चीफ पैट्रन, स्पोर्ट्स फॉर ऑल
डॉ. हर्षवर्धन, पूर्व केंद्रीय मंत्री और पैट्रन, स्पोर्ट्स फॉर ऑल
डॉ. संजय मायुक, बीजेपी राष्ट्रीय मीडिया को-हेड और राष्ट्रीय प्रवक्ता
डॉ. अश्वनी उपाध्याय, प्रमुख अर्थशास्त्री, स्वदेशी जागरण मंच
केजी सुरेश, प्रमुख मीडिया गुरु, वीसी माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय और पूर्व DG, IIMC
कार्यक्रम में मीडिया क्षेत्र के प्रतिष्ठित पत्रकारों और एंकरों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की, इनमें शामिल थे:-
डॉ. जगदीश चंद्रा, ओनर, भारत 24 न्यूज़
ऐश्वर्या शर्मा, हेड, इंडिया न्यूज़
अमिश देवगन, सीनियर एंकर, न्यूज़ 18
आशीष के सिंह, एंकर और सीनियर पत्रकार, ABP न्यूज़
तारिक, मुख्य संपादक, ज़ी सलाम चीफ एडिटर
मुकेश शुक्ला, DD न्यूज
इन दिग्गज हस्तियों ने विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके इस कार्यक्रम में शामिल होने से यह आयोजन और भी महत्वपूर्ण बन गया और हमारे एथलीटों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना।
5,000 से अधिक प्रतिभागियों का उत्साहवर्धक प्रतिस्पर्धा
बता दें कि, इस कार्यक्रम में लगभग 2,500 शूटरों ने भाग लिया और पिछले 5 कार्यक्रमों में कुल 10,000 से अधिक खिलाड़ी भाग ले चुके हैं। कुल मिलाकर 10,000 से 15,000 प्रतिभागियों, गणमान्य व्यक्तियों और दर्शकों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की।
इस आयोजन के दौरान अधिकारियों ने स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन के योगदान की सराहना की। यह संगठन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण #विकसितभारत और #भारतप्राथम इन स्पोर्ट्स को ध्यान में रखते हुए युवा और प्रतिभाओं को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन ने कार्यक्रम के दौरान कपट. ग.डी. शर्मा, हेड जुर्री स्पोर्ट्स फॉर ऑल ने तीन प्रकार की सहायता प्रदान की:-
1. स्पॉन्सरशिप
2. नेशनल रिवॉर्ड
3. चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स
चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स के तहत 64 शूटरों को 5,88,000 रुपये का पुरस्कार दिया गया
नेशनल रिवॉर्ड 2024 के विजेताओं में शामिल हैं:
1. सुरुचि (हरियाणा) - 1,00,000 रुपये और कोच सुरेश - 50,000 रुपये
2. अनन्या नायडू (महाराष्ट्र) - 1,00,000 रुपये और कोच अंजलि भागवत (अर्जुन पुरस्कार विजेता और ओलंपियन) - 50,000 रुपये
3. आकाश भारद्वाज - 50,000 रुपये
स्पॉन्सर्ड खिलाड़ियों में शामिल हैं:-
*सुरुचि
*संयम
*देव प्रताप सिंह
*दिशा धनखड़
*अंश दाबस
*संस्कृती बना
*आकाश भारद्वाज
*कनक
*लक्षिता
*मुस्कान
*निखिल
*हिमांशु
*अनन्या नायडू और अन्य तीन खिलाड़ी
सभी 2,500 प्रतिभागियों से उम्मीद की जाती है कि वे NSCC 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन करें और स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन से नेशनल रिवॉर्ड का सम्मान प्राप्त करें।
इस कार्यक्रम का समापन 20 जनवरी 2025 को पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। इस समारोह में हमारे सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति का स्वागत किया गया। वहीं, स्पोर्ट्स फॉर ऑल फाउंडेशन की ओर से सभी अतिथियों, खिलाड़ियों, स्पॉन्सर्स, कोचों, SAI और खेल प्रेमियों का आभार व्यक्त किया और उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया।