सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

लखनऊ मंडलायुक्त व LDA उपाध्यक्ष ने किया बटलर पैलेस झील का औचक निरीक्षण

मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बटलर पैलेस झील के चारों तरफ हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराते हुए फिनिशिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही फ्लावर गार्डन की बॉम्बे फेंसिंग भी किया जाए।

Rajat Mishra
  • Nov 21 2024 3:43PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब व लखनऊ विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार द्वारा बटलर पैलेस झील का औचक निरीक्षण किया गया। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि बटलर पैलेस झील के चारों तरफ हॉर्टिकल्चर कार्य अच्छे से कराते हुए फिनिशिंग कराया जाना सुनिश्चित किया जाए साथ ही फ्लावर गार्डन की बॉम्बे फेंसिंग भी किया जाए।
 
बटर झील के टापू पर निर्माणधीन कैफेटेरिया कार्य की धीमी रफ्तार मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि मैन पावर की संख्या बढ़ोतरी करते हुए 24*7 कार्य युद्ध स्तर पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। कार्य में शिथिलता मिलने पर उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि कार्यदाई संस्था अपने कार्य में सुधार करें नहीं तो ब्लैक लिस्ट किया जाएगा।
 
उक्त के पश्चात मंडलायुक्त ने बटर पैलेस व बटलर गेट के जीर्णोद्धार के चल रहे निर्माणधीन कार्यों का गहनता पूर्वक जायजा लिया। मौके पर जीर्णोद्धार के कार्य होते हुए पाया गया। उन्होंने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बटलर गेट का कार्य पूर्ण होने के उपरांत फसाड़ लाइटिंग लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए, जिससे इसकी वास्तविक सुंदरता निखर कर सामने आ सके।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें