उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक वहशी दरिंदा मंजर खान ने 11 साल की नन्हीं बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना डाला। मौका पाते ही बच्ची को बहला-फुसलाकर एक घर में ले गया और वहां अपनी हैवानियत का नंगा नाच खेला। वारदात बुधवार 23 अप्रैल 2025 की है।
जब बच्ची घर से गायब मिली तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। पास के एक मकान से जब मासूम की कराहट की आवाजें आईं तो दरवाजा खटखटाया गया। तभी डर के मारे आरोपी अर्धनग्न हालत में भाग निकला।
घर के भीतर जो मंजर दिखा, उसने रूह कंपा दी- मासूम बच्ची निर्वस्त्र अवस्था में बेसुध पड़ी थी। पूछने पर बच्ची ने कांपते हुए बताया कि मंजर खान ने उसका मुंह दबाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद परिजनों ने बिना देरी किए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने दिखाई फुर्ती, मंजर खान को मुठभेड़ में गिराया
शिकायत मिलते ही थाना पिपरी की पुलिस हरकत में आई और आरोपी मंजर खान को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान मंजर ने बताया कि घटना के समय पहने हुए कपड़े उसने खाड़पातर जंगल में फेंक दिए हैं। पुलिस जब उसे सबूत बरामद कराने के लिए ले गई तो मंजर खान ने अचानक पुलिसकर्मी से रायफल छीनने की कोशिश की। लेकिन बहादुर पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई में मंजर खान को उसी वक्त गोली मार दी। गोली उसके पैर में लगी और आरोपी वहीं लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
CHC म्योरपुर में चल रहा है इलाज
क्षेत्राधिकारी पिपरी अमित कुमार ने जानकारी दी कि 23 अप्रैल को मंजर खान के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस की तत्परता से न सिर्फ आरोपी पकड़ा गया, बल्कि उसकी मुठभेड़ के जरिए उसे सही जवाब भी दिया गया। घायल हालत में उसे इलाज के लिए सीएचसी म्योरपुर में भर्ती कराया गया है।
अब सवाल उठता है- क्या देश की बेटियों को यूं ही हवस के दरिंदों के रहमोकरम पर छोड़ दिया जाएगा? मंजर खान जैसे भेड़ियों को सख्त से सख्त सजा देकर ही बेटियों के लिए सुरक्षित भारत का सपना पूरा हो सकता है।