दिल्ली पुलिस को इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) द्वारा एक लिस्ट सौंपी गई है, जिसमें लगभग 4900 पाकिस्तानी नागरिकों के नाम शामिल हैं। इन लोगों को भारत छोड़ने के लिए तत्काल आदेश दिया गया है। यह कदम जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उठाया गया है, जिस पर केंद्र सरकार ने तीव्र प्रतिक्रिया दी है।
फॉरेन रिजनल रजिस्ट्रैशन ऑफिस (FRRO) ने यह लिस्ट दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच को सौंप दी थी। इसके बाद, यह लिस्ट देशभर के विभिन्न जिलों के पुलिस अधिकारियों के साथ साझा की गई। सूत्रों के अनुसार, इस लिस्ट में उन पाकिस्तानी हिंदू नागरिकों के नाम भी शामिल हैं जिनके पास लॉन्ग टर्म वीजा है। हालांकि, सरकार ने स्पष्ट किया है कि ऐसे नागरिकों पर यह नया आदेश लागू नहीं होगा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली के सभी जिलों के अधिकारियों को तुरंत इन नागरिकों का वेरिफिकेशन करने का निर्देश दिया गया है, विशेषकर सेंट्रल और नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जहां सबसे ज्यादा पाकिस्तानी नागरिक निवास करते हैं। इसके साथ ही, दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को इन नागरिकों की डिटेल्स एकत्र करने और उन्हें जल्दी से जल्दी भारत छोड़ने का आदेश देने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है।
पहल के तहत, पंजाब के अमृतसर स्थित अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तान के नागरिक अपने देश वापस लौटने लगे हैं। कई पाकिस्तानी नागरिक पहले ही अपनी वतन वापसी कर चुके हैं।
दिल्ली के गृह मंत्री की अपील
दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद ने शनिवार (26 अप्रैल 2025) को एक अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे किसी भी पाकिस्तानी नागरिक को जो तय समय से ज्यादा समय तक भारत में रह रहे हों, उसकी पहचान करने में मदद करें। गृह मंत्री ने कहा कि इस तरह की जानकारी मिलने पर नागरिकों को नजदीकी पुलिस थाने में तुरंत सूचित करें।