सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Nagaland: नागालैंड में शुरू हुआ राष्ट्रीय एकता शिविर, 600 से अधिक NCC कैडेट्स की भागीदारी, 'विकसित भारत' के लिए मिल रही प्रेरणा

NCC: राज्यपाल ला गणेशन ने वोक्हा में किया NCC के SNIC का उद्घाटन, युवाओं को राष्ट्रीय एकता की ओर प्रेरित किया।

Ravi Rohan
  • Dec 12 2024 8:20PM

राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का विशेष राष्ट्रीय एकता शिविर (SNIC) गुरुवार को नागालैंड के वोक्हा में आरंभ हुआ। यह शिविर 12 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक असम राइफल्स कैंप में आयोजित किया जाएगा। यह शिविर NCC की 1 नगालैंड बटालियन द्वारा आयोजित किया जा रहा है, और यह NCC समूह मुख्यालय कोहिमा के अंतर्गत उत्तर-पूर्व क्षेत्र (NER) के NCC निदेशालय के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

इस शिविर का उद्देश्य देशभर से कैडेट्स को एक साथ लाकर उन्हें एक मंच प्रदान करना है, जिससे वे आपस में संवाद कर सकें और राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा दे सकें। इसमें देशभर के विभिन्न राज्यों से 600 से अधिक कैडेट्स और कर्मचारी भाग ले रहे हैं। यह शिविर युवाओं को राष्ट्रीय एकता और समन्वय की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर प्रदान कर रहा है।

नागालैंड के राज्यपाल ने किया उद्घाटन

नागालैंड के राज्यपाल, ला गणेशन ने शिविर का उद्घाटन किया। इस मौके पर मथुंग यांथन, नगालैंड सरकार के सलाहकार और विधायक, वोक्हा जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष, य मोंहबेप्पो हुम्त्सो, विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इसके अलावा लोथा एलो होहो की अध्यक्ष थुंगबनी एनगुली, लोथा होहो के अध्यक्ष मोनडामो ओवंग, विधायक अचुम्बेमो किकोन, लोथा छात्र संघ के अध्यक्ष व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे। जिला कलेक्टर विनीत कुमार और पुलिस अधीक्षक रोविसी न्युई भी इस आयोजन की सफलतापूर्वक तैयारी में शामिल थे।

शिविर में सम्मानित अतिथियों का स्वागत

ब्रिगेडियर एंटनी ग्रॉसी, डिप्टी डायरेक्टर जनरल, NCC NER निदेशालय ने राज्यपाल का स्वागत किया। इस अवसर पर ब्रिगेडियर एसपी मैनकर, NCC कोहिमा समूह के ग्रुप कमांडर भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने कैडेट्स को शानदार गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत करने के बाद शिविर का औपचारिक उद्घाटन करते हुए शुभ दीप जलाया। 

राज्यपाल ने युवा कैडेट्स से किया आह्वान

 अपने संबोधन में राज्यपाल ने कैडेट्स से अमृत काल के नेतृत्वकर्ता बनने और आत्मनिर्भरता, राष्ट्रीय विकास और 'विकसित भारत' के राष्ट्रीय अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कैडेट्स के साथ संवाद भी किया और आयोजन इकाई को एक सिल्वर सल्वर भेंट किया। समारोह का समापन NCC गीत और राष्ट्रीय गान की सशक्त धुन से हुआ, जो इस आयोजन का एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक हिस्सा था।


सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार