नोएडा की कीर्ति ने 10वीं में किया टॉप
नोएडा की कीर्ति ने बढ़ाया मान, सीबीएसई 10वीं बोर्ड में मिले 99.4 पर्सेंट मार्क्स
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड क्लास 10 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। सीबीएसई ने 10वीं परिणाम की घोषणा दोपहर 12 बजे की। बोर्ड परीक्षा में नोएडा की छात्रा कीर्ति गुप्ता ने टॉपर्स में जगह बनाई है।
सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा में ग्रेटर नोएडा के एस्टर पब्लिक स्कूल की कीर्ति गुप्ता ने 99.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सौ फीसदी नंबरों से महज दशमलव 6 पर्सेंट दूर कीर्ति को जमकर बधाइयां मिल रही हैं। वहीं ओवरऑल रिजल्ट में एक बार फिर लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है।
इस बार सीबीएसई 10वीं में देशभर से कुल 2,58,786 स्टूडेंट्स को 90 फीसदी से ज्यादा अंक मिले हैं। इनमें से 2,00,962 स्टूडेंट्स को 90 से 95 फीसदी के बीच मार्क्स मिले हैं। शेष 57,824 छात्र-छात्राओं ने 95 फीसदी से ज्यादा स्कोर किया है।
इस बार भी सीबीएसई 10वीं में छात्राओं की सफलता का प्रतिशत छात्रों के ज्यादा है। सीबीएसई क्लास 10 रिजल्ट 2021 में कुल 98.89% छात्र पास हुए हैं। जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 99.24% है। वहीं ट्रांसजेंडर्स का पास प्रतिशत 100 फीसदी है।
सहयोग करें
हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प