संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। यह शीतकालीन सत्र इसलिए भी खास माना जा रहा क्योंकि, महाराष्ट्र में भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार की जीत के बाद यह सत्र शुरू हो रहा है। इस दौरान पांच नए विधेयक पेश किए जाएंगे। जबकि 11 अन्य विधेयक चर्चा होगी। सरकार इस सत्र में कुल मिलाकर 16 बिल को पास करने की पूरी कोशिश की जाएगी।
इस बीच, संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार को इंडिया ब्लॉक पार्टियों की बैठक बुलाई गई है। यह बैठक सुबह 10 बजे कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय में होगी। इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर रणनीति बनाई जाएगी।
मंत्री किरेन रिजिजू ने पार्टियों के साथ की बैठक
बता दें कि, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार को दोनों सदनों के राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की है। इस दौरान विपक्षी दलों ने केंद्र से अडानी समूह के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों के रिश्वतखोरी के आरोपों पर संसद में चर्चा की अनुमति देने को कहा। मंत्री ने स्पष्ट किया कि दोनों सदनों में उठाए जाने वाले मामलों का निर्णय अध्यक्ष की सहमति से अधिकृत समितियों द्वारा किया जाएगा। इस बैठक के बाद रिजिजू ने कहा कि, 'सरकार ने सभी दलों से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही सुचारू रूप से सुनिश्चित करने की अपील की है।'
जीत से एनडीए को मिला बूस्टर
चुनावों के रुझानों के बाद देश के सियासी माहौल की छाया देखने को मिल रहा है। इसका असर सत्र पर भी देखने को मिलेगी। हरियाणा, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों के उपचुनावों में मिली बंपर जीत ने एनडीए खेमे में जोश भरा हुआ है। इसकी झलक सत्र में भी देखने को मिल सकती है। सरकार विपक्ष का मुकाबला करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।