सिराथू तहसील के सुजातपुर बम्हरौली गांव निवासी राम किशन उर्फ अर्जुन तिवारी, जो युवा अवस्था से पहलवानी के शौक़ीन हैं, ने कुश्ती में कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। वे 6 बार स्टेट चैंपियन, 7 बार मंडल केशरी, और 2 बार नेशनल चैंपियन रह चुके हैं।
अब, राम किशन का चयन विश्व कुश्ती प्रतियोगिता "वर्ल्ड नोमार्ट चैंपियनशिप" के लिए हो गया है। वे 100 प्लस कैटेगरी में चयनित हुए हैं और बृहस्पतिवार को कजाकिस्तान के अस्थाना शहर के लिए रवाना हो चुके हैं। इस चैंपियनशिप में 57 किलो में अमन शेरावत, 65 किलो में अंकित राठी, 74 किलो में अनुज, 85 किलो में दीपक समेत कुल 7 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। कोच समेत 13 सदस्यीय टीम भी कजाकिस्तान जाएगी।
जिप अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र सोनकर ने राम किशन को शुभकामनाएं देते हुए माल्यार्पण कर विदा किया। उन्होंने कहा कि राम किशन से न केवल कौशांबी, बल्कि पूरे देश को मेडल की उम्मीद है।