बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां शमशाद नाम के युवक ने खुद को सूरज बताकर जूही से दोस्ती की, फिर प्रेम जाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। जब जूही ने शादी का दबाव डाला, तो शमशाद ने इस्लाम अपनाने और गोमांस खाने की शर्त रखी। वहीं पीड़िता ने शमशाद के खिलाफ ग्रामीण एसपी विद्यासागर से शिकायत दर्ज कराई है। उसने आरोपी युवक शमशाद हुसैन के साथ उसके भाई अलमदार हुसैन, मां मेहरुनिशा और बहन पर भी गाली-गलौज व धमकी देने का आरोप लगाया है। ये मामला सोमवार ( 21 अप्रैल) का है।
पीड़िता ने बताया कि उसकी शमशाद से मुलाकात 2007 में एक कोचिंग संस्थान में हुई थी। उस समय दोनों दोस्त बने और साथ में पढ़ाई की। जूही को यह नहीं पता था कि सूरज असल में शमशाद है। इसके बाद 2017 में जूही नौकरी के सिलसिले में दिल्ली चली गई। 2023 में उसकी मां का निधन हुआ, जिसके बाद वह मुजफ्फरपुर लौट आई। कुछ समय बाद बाजार में उसकी शमशाद से दोबारा मुलाकात हुई। उसने खुद को फिर से सूरज बताकर बातचीत शुरू की और नजदीकियां बढ़ाईं।
जूही ने आरोप लगाया कि एक दिन सूरज उसे पटना ले गया, जहां उसने जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया। इसके बाद उसकी मर्जी के बिना शारीरिक संबंध बनाए। जब उसने विरोध किया, तो सूरज ने शादी का वादा किया, लेकिन बाद में पलट गया। जब जूही ने शादी की बात की, तो युवक ने साफ कहा कि उसकी मां इस रिश्ते के खिलाफ है और शादी तभी संभव है जब जूही इस्लाम अपनाए। साथ ही उसे गोमांस खाने के लिए भी कहा गया। तब जाकर जूही को पता चला कि वह सूरज नहीं, बल्कि शमशाद हुसैन है।
जूही के अनुसार, जब वह अपने पैसे लेने शमशाद के घर गई, तो उसके परिवार वालों ने भी गाली-गलौज की और धमकियां दीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीण एसपी ने जांच के आदेश दे दिए हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।