भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने क्रिकेट के तीनों प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। वीडियो के जरिए उन्होंने बताया कि वह अब इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। हालांकि, उनके आईपीएल में खेलने को लेकर अभी तक कोई पुष्टी नहीं हुई है। ऐसे में शिखर IPL खेलेंगे या नहीं इसका राज उन्हीं की वीडियो में छिपा है।
क्या IPL खेलेंगे शिखर धवन ?
बता दें कि, भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन ने अपने एक वीडियो के जरिए इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि, उन्होंने वीडियो में आईपीएल खेलने को लेकर कोई बात नहीं की है। ऐसे में यह कयास लगाया जा रहा है वो आईपीएल 2025 में खेलते नजर आ सकते है। अगर वो आईपीएल 2025 खेलते है तो पहला सवाल यह है कि उनको पंजाब किंग्स इस बार मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करेगी या नहीं। बता दें कि, शिखर धवन पिछले साल पंजाब किंग्स के कप्तान थे। हालांकि, बीच आईपीएल में उन्हें इंजरी हो गई थी। जिसके वजह से वह ज्यातार मैच नहीं खेल पाए थे। साथ ही उनकी जगह टीम के कप्तानी सैम कुर्रन ने की थी।
गब्बर की कुछ अहम उपलब्धियां
1. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में गोल्डन बैट
2. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में गोल्डन बैट
3. चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में सबसे ज्यादा रन
4. चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में सबसे ज्यादा रन
5. विश्व कप 2015 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन
6. ICC इवेंट्स में सबसे तेज 1000 रन
7. एशिया कप 2014 में सबसे ज्यादा रन
8. एशिया कप 2018 में सबसे ज्यादा रन