सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को सहयोग करे

Donation

Sambhal: संभल में 5 तीर्थ, 19 कुएं का सर्वे... ASI की टीम ने आज का सर्वेक्षण किया पूरा

उत्तर प्रदेश के संभल में एएसआई टीम ने किया प्राचीन मंदिर और कुएं का निरीक्षण।

Ravi Rohan
  • Dec 20 2024 3:34PM

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के संभल जिले में प्राचीन शिव मंदिर और कुओं का आज का निरीक्षण पूरा किया। इस निरीक्षण को लेकर सुरक्षा कारणों से सभी विवरण गुप्त रखे गए थे। संभल के जिला अधिकारी के अनुसार, मंदिर का सर्वेक्षण पहले ही पूरा किया जा चुका है। 

निरीक्षण किए गए प्रमुख स्थल

ASI की टीम ने इस दौरान भद्रकाश्रम, स्वर्गदीप, चक्रपाणि, प्राचीन तीर्थ श्मशान मंदिर सहित 19 कूपों का निरीक्षण किया। इसके अलावा, टीम ने 5 प्रमुख तीर्थ स्थलों का भी अध्ययन किया। उल्लेखनीय है कि ASI ने प्रशासन से अनुरोध किया था कि निरीक्षण के दौरान मीडिया कवरेज से बचा जाए, ताकि स्थिति नियंत्रित रहे।

सुरक्षा उपायों के तहत किया गया निरीक्षण

इस निरीक्षण की शुरुआत सुबह लगभग 6 बजे हुई थी। इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। 24 नवंबर को हुए शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के बाद हिंसा की घटनाओं ने जिले में तनाव बढ़ा दिया था, जिसमें चार लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के मद्देनजर, संभल में आज के निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती गई थी और भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

ताजा समाचार