मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आए लव जिहाद के शर्मनाक मामले ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है. दरअसल, मामले की गंभीरता को देखते हुए शनिवार (26 अप्रैल) की शाम मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस मुख्यालय पहुंचकर कानून-व्यवस्था की विस्तारपूर्वक समीक्षा की. बैठक में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. बैठक के दौरान सीएम यादव ने साफ संदेश दिया कि राज्य में किसी भी कीमत पर शिक्षण संस्थानों को अपराधियों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा.
जानकारी के लिए बता दें कि भोपाल के लव जिहाद कांड पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दोषियों पर ताबड़तोड़ और कठोर कार्रवाई की जाए. कोई भी अपराधी बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मध्य प्रदेश की भूमि पर बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है.
मुख्यमंत्री यादव ने स्पष्ट निर्देश दिया कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. कानून का भय अपराधियों के दिलों में होना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि शिक्षण परिसरों के भीतर या आस-पास यदि कोई भी अवांछनीय गतिविधि पाई जाती है, तो उस पर तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए. सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए ताकि छात्र-छात्राएं भयमुक्त वातावरण में शिक्षा ग्रहण कर सकें.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे भ्रामक संदेशों एवं वीडियो पर भी सख्त निगरानी के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में स्थापित सोशल मीडिया सेल पूरी सक्रियता से कार्य करें. यदि कोई असत्य जानकारी प्रसारित हो रही है तो उसका तत्काल खंडन कर सही तथ्यों को जनता के सामने लाया जाए.