सुदर्शन के राष्ट्रवादी पत्रकारिता को आर्थिक सहयोग करे

Donation

इकाना स्टेडियम में विमेन प्रीमियम लीग की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने की महत्वपूर्ण बैठक

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि स्टेडियम के बाहर व अंदर फूड सैम्पलिंग की व्यवस्था हेतु अभी से टीमों का गठन कर ले।

Rajat Mishra
  • Feb 28 2025 7:42PM

इनपुट-अंशुमान दुबे, लखनऊ

 
आगामी दिनांक 03, 06, 07 और 8 मार्च 2025 को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में विमेन प्रीमियम लीग (डब्ल्यूपीएल) के 4 मैंच प्रस्तावित है। मैच के सफल आयोजन हेतु आज जिलाधिकारी विशाख जी0 द्वारा इकाना स्टेडियम के पदाधिकारियों, ऑर्गनाइजर, बीसीसीआई अधिकारियों व यूपीसीए के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
 
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि स्टेडियम में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाये। जिला प्रशासन  और स्टेडियम के अधिकारी पूरा तालमेल बनाकर कार्य करें। पूरा आयोजन सुव्यवस्थित हो, ताकि खिलाड़ी और दर्शक यहां से अच्छा अनुभव लेकर वापस जायें। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की लोक निर्माण विभाग द्वारा सम्पूर्ण स्टेडियम व आस पास के एरिया की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट करा कर सर्टिफिकेट देना सुनिश्चित किया जाए। 
 
बैठक में नगर निगम को निर्देश दिए गए की उनकी टीमों और इकाना स्टेडियम की टीमों के द्वारा संयुक्त रूप से पूरे स्टेडियम के बाहरी हिस्से की साफ सफाई की व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए एवं स्टेडियम के बाहर पार्किंग में पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए की पार्किंग क्षेत्र व स्टेडियम परिसर के बाहर जल संस्थान द्वारा पानी के टैंकरों की व्यवस्था और नगर निगम के द्वारा साफ सफाई और मोबाईल शौचालय की व्यस्वथा को सुनिश्चित किया जाए। 
 
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देश दिए गए कि स्टेडियम के बाहर व अंदर फूड सैम्पलिंग की व्यवस्था हेतु अभी से टीमों का गठन कर ले। इन गठित टीमों को अपने स्तर से ब्रीफ करते हुए फूड सेफ्टी के बिन्दु पर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए सैम्पलिंग आदि की कार्यवाही ससमय सुनिश्चित कराया जाए। इसके अतिरिक्त क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम के अंदर चयनित वेंडरों के माध्यम से विक्रीत किए जाने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की गुणवत्ता की भी जॉच कराते हुए सैपलिंग आदि की कार्यवाही ससमय कराना सुनिश्चित कराया जाए। 
 
बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राकेश सिंह, उप जिलाधिकारी सरोजनीनगर डॉ सचिन वर्मा, अपर नगर आयुक्त, डीसीपी साउथ निपुन अग्रवाल व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

सहयोग करें

हम देशहित के मुद्दों को आप लोगों के सामने मजबूती से रखते हैं। जिसके कारण विरोधी और देश द्रोही ताकत हमें और हमारे संस्थान को आर्थिक हानी पहुँचाने में लगे रहते हैं। देश विरोधी ताकतों से लड़ने के लिए हमारे हाथ को मजबूत करें। ज्यादा से ज्यादा आर्थिक सहयोग करें।
Pay

ताज़ा खबरों की अपडेट अपने मोबाइल पर पाने के लिए डाउनलोड करे सुदर्शन न्यूज़ का मोबाइल एप्प

Comments

संबंधि‍त ख़बरें

ताजा समाचार